अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

अल्मोड़ा में नव संवत्सर पर भव्य शोभा यात्रा की तैयारी शुरू

07:07 PM Mar 19, 2025 IST | Newsdesk Uttranews
featuredImage featuredImage
Advertisement

नव संवत्सर के उपलक्ष्य पर हिंदू सेवा समिति अल्मोड़ा ने भव्य सांस्कृतिक शोभा यात्रा के आयोजन की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की। इस बैठक में समिति के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस वर्ष शोभा यात्रा का आयोजन पंचमी, 3 अप्रैल को किया जाएगा। इस यात्रा में सांस्कृतिक दलों और विद्यालयों के सांस्कृतिक दलों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के कुमाऊनी दलों को भी इस आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण दिया जाएगा। समिति पिछले 10 वर्षों से हर साल नव संवत्सर के अवसर पर इस आयोजन को भव्य रूप से करती आ रही है।

Advertisement

◆ नई कार्यकारिणी के गठन पर हुई चर्चा
बैठक में समिति की नई कार्यकारिणी के गठन पर भी विस्तार से चर्चा की गई। तय किया गया कि नव संवत्सर के आयोजन के बाद समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा, जिससे समिति के संचालन में और अधिक मजबूती आएगी।

Advertisement

◆ बैठक में समिति के प्रमुख पदाधिकारी रहे मौजूद
इस बैठक में समिति के अध्यक्ष अजीत कार्की, सचिव कमल साह, उपाध्यक्ष मनोज वर्मा कांची, कोषाध्यक्ष नीरज बोरा, संरक्षक सुशील साह सहित सदस्य पवन साह, बलवंत राणा, आशु गोस्वामी, वैभव पांडे, दीपक साह, गुंजन चम्याल, आशीष भारती, सूरज वाणी, इशू अधिकारी और राहुल गोस्वामी भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
Tags :
Cultural EventCultural TroupesHindu Seva SamitiKumaoni GroupsNav Samvatsar ProcessionNew CommitteePanchami Processionकुमाऊनी दलनई कार्यकारिणीनव संवत्सर शोभा यात्रापंचमी शोभा यात्रासांस्कृतिक आयोजनसांस्कृतिक दलहिंदू सेवा समिति
Advertisement