अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार मेले में 71000 युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र, युवाओं को दी एक बड़ी सौगात,

06:31 PM Dec 23, 2024 IST | uttranews desk
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय अभियान रोजगार मेला में करीब 71000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर युवाओं को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित भी किया।

Advertisement


इससे पहले बताया गया कि रोजगार सृजन को मुख्य प्राथमिकता देने कि प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरी करने की। दिशा में इस महत्वपूर्ण कदम को उठाया गया है। यह युवाओं को राष्ट्र और आत्मा सशक्तिकरण में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर भी प्रदान करता है।

Advertisement


इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अक्टूबर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले में युवाओं को 51000 से अधिक नियुक्ति पत्र बांटे थे। रोजगार मेला देश भर में 40 जगह पर आयोजित किया गया।

Advertisement


इसमें राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय जैसे विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में भर्ती हुए लोग शामिल हुए थे।

Advertisement


प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा था, "इस उत्सवी माहौल में, आज इस पावन दिन पर, रोजगार मेले में 51,000 युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। मैं आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

भारत सरकार में देश के लाखों युवाओं को स्थायी सरकारी नौकरी देने का सिलसिला जारी है। भाजपा और एनडीए शासित राज्यों में भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।


आपको बता दे कि यह रोजगार मेला कई जगह आयोजित किया गया था। अच्छा ही नहीं अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालय और विभागों से नियुक्ति पत्र भी दिया गया। इनमें गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं वित्तीय सेवा शामिल हैं।


रोजगार मेले की शुरुआत 22 अक्तूबर 2022 को हुई थी। हाल में संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार ने बताया था कि रोजगार मेले के जरिए अब तक कई लाख युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है।

Advertisement
Tags :
pm modiRojgar mela
Advertisement
Next Article