पिथौरागढ़। सोर वैली पब्लिक स्कूल में रक्षाबन्धन पर्व के उपलक्ष्य में विगत दिवस राखी बनाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अलग-अलग आयु वर्ग के बच्चों ने आकर्षक राखियां बनाईं।
इस अवसर पर विद्यालय की निदेशक डॉ उमा पाठक ने कहा कि राखी का पर्व देश में भाई और बहन के पवित्र रिश्ते और प्रेम का प्रतीक है। उन्होंने सभी को रक्षाबन्धन की बधाई दी। प्रधानाचार्या और टीचरों ने बच्चों की बनाई राखियों की प्रशंसा की। इसके अलावा अन्य विद्यालयों में भी रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किए गए।