For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा में बकायेदारों की संपत्ति होगी नीलाम  प्रशासन ने जारी किया नोटिस

अल्मोड़ा में बकायेदारों की संपत्ति होगी नीलाम, प्रशासन ने जारी किया नोटिस

02:57 PM Jan 31, 2025 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

अल्मोड़ा, 30 जनवरी: जिला प्रशासन ने बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। सहकारी बैंक और आबकारी विभाग के बकायेदारों की संपत्तियों को कुर्क कर नीलामी की घोषणा की गई है।

Advertisement


सहकारी बैंक का कर्ज न चुकाने पर होगी नीलामी
उपजिला मजिस्ट्रेट संजय कुमार ने बताया कि अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक, शाखा दन्या के बकायेदार रविंद्र नाथ गोस्वामी (ग्राम सांगड, तहसील भनोली) पर 8.94 लाख रुपये का बकाया है। समय पर भुगतान न करने के कारण सांगड में स्थित उनकी 0.143 हेक्टेयर भूमि कुर्क कर ली गई है। इस संपत्ति की नीलामी 4 फरवरी को ग्राम सांगड में की जाएगी, जिसके लिए नायब तहसीलदार भनोली को विक्रय अधिकारी नामित किया गया है।

Advertisement


एक करोड़ से ज्यादा बकाया, आबकारी देय के बकायेदार की संपत्ति भी होगी नीलाम
प्रशासन ने आबकारी देय के बड़े बकायेदार दीप चंद्र जोशी (ग्राम रूचाल, तहसील भनोली) की 0.192 हेक्टेयर भूमि कुर्क कर नीलामी का ऐलान किया है। दीप चंद्र जोशी पर 1.28 करोड़ रुपये का बकाया है, जिसे समय पर चुकता नहीं किया गया। उनकी संपत्ति की नीलामी 3 फरवरी को ग्राम रूचाल में होगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Tags :
×