Holiday: 9 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। सरकार ने यह निर्णय आदिवासी दिवस के चलते लिया है। इस दिन सरकारी स्कूल, कॉलेज, बैंक और ऑफिस सब जगह छुट्टी रहेगी।राजस्थान में 9 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। सरकार ने ये निर्णय आदिवासी दिवस को देखते हुए लिया है। इस दिन सरकारी स्कूल, कॉलेज, बैंक, ऑफिस हर जगह छुट्टी रहेगी। विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में रहने वाले आदिवासी लोग धार्मिक सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं।ऐसे में सरकारी कैलेंडर के अनुसार 9 अगस्त को सरकारी कार्यालय और शिक्षण संस्थान में अवकाश रहेगा। हालंकि अलग से छुट्टियों के लिए इस बारें में कोई जानकारी नहीं है।ऐसे में राजस्थान सरकार ने 8 तारीख को भी आधे दिन का अवकाश घोषित किया है। बताया जा रहा है की राजधानी जयपुर में तीज की सवारी निकलती है। ऐसे में राजस्थान सरकार ने आधे दिन का अवकाश जारी कर दिया है, जिसके बाद प्रदेश के सभी ऑफिस स्कूल कॉलेज और बैंक में हाफ डे कर दिया जाएगा।