उत्तराखंड के 23 केंद्रो पर संपन्न हुई लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा
उत्तराखंड में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य सिविल/ प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 रविवार को जिले में शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो गई।
परीक्षा के दौरान सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही थी इसके बावजूद अभ्यर्थियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। परीक्षा दो पालियो में आयोजित की गई पहली पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक की थी जबकि जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चली।
परीक्षा के लिए कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिसमें 9190 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे। अधिकतर अभ्यर्थी समय से पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच चुके थे परीक्षा सुचारू रूप से संचालित हो सके इसके लिए प्रशासन द्वारा खड़े इंतजाम भी किए गए। प्रश्न पत्रों की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए कोषागार में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई।
नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी (नजूल/प्रशासनिक)पंकज कुमार उपाध्याय की निगरानी में परीक्षा केंद्रों पर गोपनीय सामग्री पहुंचाई गई। वहीं, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सैक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रशासन और आयोग की ओर से किए गए पुख्ता इंतजामों के चलते किसी प्रकार की अव्यवस्था की खबर नहीं मिली ये रहे प्रमुख परीक्षा केंद्र रुद्रपुर में अमर इंटर कॉलेज, भन्जूराम अमर इंटर कॉलेज, अटल उत्कर्ष एएन झा राजकीय इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर, आर्य कन्या इंटर कॉलेज और सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज केंद्र बनाए गए।
किच्छा में सेंट पीटर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर और सरस्वती शिशु मंदिर प्रमुख परीक्षा स्थल रहे। काशीपुर में शिवालिक होली माउंट अकादमी, सैम्फोर्ड स्कूल सिंगलाफार्म, जीबी पंत इंटर कॉलेज, उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज, समर स्टडी हॉल, श्री गुरु नानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, साईं पब्लिक स्कूल और टीआरआरआरएसबीएम इंटर कॉलेज समेत कई केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई।
खटीमा क्षेत्र में शिक्षा भारती सेकेंडरी स्कूल, मॉडल स्कूल जीजीआईसी, हिंद पब्लिक स्कूल, सीटी कॉन्वेंट स्कूल, रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज और अटल उत्कर्ष थारू इंटर कॉलेज में अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।