अल्मोड़ा: पूरन बने राजकीय वाहन चालक महासंघ के अध्यक्ष, उमेश को मंत्री की जिम्मेदारी
अल्मोड़ा: राजकीय वाहन चालक महासंघ जनपद शाखा अल्मोड़ा का द्विवार्षिक अधिवेशन विकास भवन परिसर में आयोजित किया गया।चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन अल्मोड़ा के अध्यक्ष ललित तिवारी एवं विकास भवन कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष पूरन चन्द्र जोशी की देखरेख में चुनाव सम्पन किया गया।
जिसमे सभी पदों पर निर्विरोध पदाधिकारी निर्वाचित किये गये है। अध्यक्ष पद पर पूरन सिंह मनवाल को निर्वाचित किया गया।वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाखा रानीखेत देवेन्द्र सिंह परिहार, उपाध्यक्ष प्रकाश पूरी गोस्वामी,जिला मंत्री उमेश सिंह मुस्युनी,कोषाध्यक्ष रमेश चन्द्र आर्या, आडिटर किशन सिंह, प्रचार मंत्री तारा दत्त पांडे, हरीश बोरा, दिवान सिंह फर्त्याल, संगठन मंत्री दिनेश जोशी, कमला पति, जगदीश बिष्ट,संरक्षक पूरन चन्द्र जोशी, सलाहकार-मोहन आर्या बनाए गए।
निर्वाचन के पश्चात सभी निर्वाचित सदस्यों को अध्यक्ष कर्मचारी संघठन विकास भवन के पूरन चन्द्र जोशी के एंव ललित तिवारी अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन अल्मोडा के द्वारा सभी पदाधिकारियों को गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। सभी सदस्यों ने संगठन के प्रति अपने अपने विचार व्यक्त किये । जिस मे आनन्द सिंह, जगत सिंह, दिवान सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, कमलापति, दीनू बुर्फाल, मनोज ऐरी, महेश प्रसाद, राजेन्द्र जीना, देवेन्द्र प्रसाद, हरीश बोरा, प्रदीप कुमार आदि ने भाग लिया।