For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
रेलवे में निकली 9970 असिस्टेंट लोको पायलट की बंपर भर्ती  कब से शुरू आवेदन प्रक्रिया  जानें योग्यता  चयन प्रक्रिया और सैलरी का पूरा ब्योरा

रेलवे में निकली 9970 असिस्टेंट लोको पायलट की बंपर भर्ती, कब से शुरू आवेदन प्रक्रिया? जानें योग्यता, चयन प्रक्रिया और सैलरी का पूरा ब्योरा

01:11 PM Apr 12, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm
Advertisement

रेलवे में करियर की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के हजारों पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 9970 पदों को भरा जाएगा और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास दसवीं पास की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। इसके अलावा जिनके पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री है, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं। आयु सीमा की बात करें तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

Advertisement

रेलवे भर्ती बोर्ड ने आवेदन की अंतिम तिथि 11 मई 2025 तय की है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आवेदन पत्र भरते समय आधार कार्ड के माध्यम से अपनी विवरण की पुष्टि जरूर करें, जिससे भविष्य में दस्तावेज़ सत्यापन के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो।

Advertisement

आवेदन शुल्क को लेकर भी स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये का शुल्क तय किया गया है, लेकिन सीबीटी-1 परीक्षा में शामिल होने पर 400 रुपये वापस कर दिए जाएंगे। वहीं, एससी, एसटी, ईबीसी, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क देना होगा, जो परीक्षा में शामिल होने पर पूरी तरह वापस कर दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया कुल पांच चरणों में संपन्न होगी जिसमें प्रारंभिक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-1), मुख्य परीक्षा (CBT-2), कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT), दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षण शामिल हैं। सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार करने के बाद अंतिम मेरिट सूची के आधार पर उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी। इस पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को प्रारंभिक वेतन के रूप में 19,900 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।

जो उम्मीदवार रेलवे में एक स्थायी और सम्मानजनक नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए यह एक शानदार अवसर है जिसे हाथ से जाने देना समझदारी नहीं होगी।

Advertisement