For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
उत्तराखंड में बारिश बनी कहर की वजह  टिहरी में मलबे में समा गई बस और ट्रक

उत्तराखंड में बारिश बनी कहर की वजह, टिहरी में मलबे में समा गई बस और ट्रक

11:25 AM Apr 12, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm
Advertisement

उत्तराखंड में मौसम का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। टिहरी गढ़वाल जिले में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। शुक्रवार को चंबा क्षेत्र में ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक भारी मात्रा में मलबा आ गिरा, जिससे एक बस और एक ट्रक उसकी चपेट में आ गए। दोनों वाहन मलबे में पूरी तरह दब गए हैं, जिससे यातायात भी पूरी तरह से ठप हो गया है।

Advertisement

घटना के वक्त बस के अंदर मौजूद ड्राइवर ने बताया कि वह वाहन में ही बैठे हुए थे, तभी ऊपर पहाड़ी से पानी और मलबा एक साथ तेजी से नीचे आया। सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि उन्हें बस हटाने तक का मौका नहीं मिला। कुछ ही पलों में मलबा बस के अंदर तक भर गया। उन्होंने कई बार बस को निकालने की कोशिश की, लेकिन मलबे की तीव्रता के आगे उनकी हर कोशिश नाकाम रही।

Advertisement

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह हादसा पूरी तरह से लापरवाही का नतीजा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस स्थान पर यह मलबा गिरा, उसके ठीक ऊपर सड़क निर्माण का कार्य लंबे समय से चल रहा था। वहां पर पहले से मलबा जमा किया गया था, जिसे हटाने की मांग स्थानीय लोग कई बार कर चुके थे। लोगों का कहना है कि उन्होंने इस बारे में डीएम से भी शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन की इस अनदेखी के चलते आज ये गंभीर हादसा हुआ।

Advertisement

इससे पहले भी प्रदेश के अन्य हिस्सों में बारिश ने भारी तबाही मचाई थी। बुधवार को चमोली जिले के थराली क्षेत्र में अचानक बरसात के बाद नाले में तेज बहाव आ गया था, जिससे भारी मलबा जमा हो गया था और 10 से ज्यादा वाहन उसमें दब गए थे। वहीं, पिथौरागढ़ के बेरीनाग क्षेत्र में ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी। ओलों की मार से पेड़ों पर लगे फल झड़ गए और खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गईं।

Advertisement
×