अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

उत्तराखंड में कई जिलों में जारी रहेगा बारिश का कहर, अलर्ट जारी

08:49 PM Aug 04, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

उत्तराखंड में बारिश लगातार हो रही है जिसके चलते जगह मलबा और बोल्डर जमा हो गए हैं। राज्य में 150 से ज्यादा मार्गों पर आवागमन ठप है। इसमें बार्डर रोड, राज्य मार्ग से लेकर ग्रामीण मोटर मार्ग शामिल हैं। बारिश सबसे अधिक प्रभावित चमोली जिला है। यहां पर 39 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है सीमांत पिथौरागढ़ जिले में एक बार्डर रोड और 22 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित हैं। देहरादून जिले में मार्गाें के हाल खराब हैं। यहां पर एक राज्य मार्ग और 20 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं।

Advertisement

उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जारी किया गया है कि अभी भी तेज बारिश का कहर जारी रहेगा। इसके लिए कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल और चंपावत के कुछ इलाकों में तेज बारिश के आसार हैं।

Advertisement

प्रदेश में मौसम लगातार बदलता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के भीतर गढ़वाल मंडल के तमाम इलाकों सहित कुमाऊँ मंडल पिथौरागढ़ में बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया और अधिकांश इलाकों में आंशिक तौर पर बादल भी छाए रहे। बताया जा रहा है कि कई जनपदों में हल्की बारिश से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है। इसको लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।

Advertisement

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल और चंपावत के कुछ इलाकों में तेज बारिश के आसार हैं जबकि पिथौरागढ़,अल्मोड़ा , देहरादून , टिहरी और पौड़ी जिले में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के इन सभी 11 जिलों को येलो अलर्ट पर रखा है।

Advertisement

मौसम विज्ञान के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश के सभी जिलों में दो से तीन दिन तक भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।


रुद्रप्रयाग में 11 ग्रामीण मोटर मार्ग, उत्तरकाशी में दो राज्यमार्ग, एक मुख्य जिला मार्ग और चार ग्रामीण मोटर मार्ग, नैनीताल में एक राज्यमार्ग और आठ ग्रामीण मोटर मार्ग, बागेश्वर में तीन मुख्य जिला मार्ग और चार ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं।

अल्मोड़ा में एक मुख्य जिला मार्ग पर 4 ग्रामीण मोटर मार्ग चंपावत में तीन और पौड़ी गढ़वाल में 17 ग्रामीण मोटर मार्गधित है। उधम सिंह नगर में भी एक राज्य मार्ग और एक ग्रामीण मोटर मार्ग और टिहरी में एक राज्य मार्केट 14 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हो गए हैं। इन सभी मार्गों को खोले जाने का प्रयास जारी है।

Advertisement
Advertisement
Next Article