Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
उत्तराखंड में बारिश लगातार हो रही है जिसके चलते जगह मलबा और बोल्डर जमा हो गए हैं। राज्य में 150 से ज्यादा मार्गों पर आवागमन ठप है। इसमें बार्डर रोड, राज्य मार्ग से लेकर ग्रामीण मोटर मार्ग शामिल हैं। बारिश सबसे अधिक प्रभावित चमोली जिला है। यहां पर 39 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है सीमांत पिथौरागढ़ जिले में एक बार्डर रोड और 22 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित हैं। देहरादून जिले में मार्गाें के हाल खराब हैं। यहां पर एक राज्य मार्ग और 20 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं।
उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जारी किया गया है कि अभी भी तेज बारिश का कहर जारी रहेगा। इसके लिए कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल और चंपावत के कुछ इलाकों में तेज बारिश के आसार हैं।
प्रदेश में मौसम लगातार बदलता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के भीतर गढ़वाल मंडल के तमाम इलाकों सहित कुमाऊँ मंडल पिथौरागढ़ में बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया और अधिकांश इलाकों में आंशिक तौर पर बादल भी छाए रहे। बताया जा रहा है कि कई जनपदों में हल्की बारिश से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है। इसको लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल और चंपावत के कुछ इलाकों में तेज बारिश के आसार हैं जबकि पिथौरागढ़,अल्मोड़ा , देहरादून , टिहरी और पौड़ी जिले में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के इन सभी 11 जिलों को येलो अलर्ट पर रखा है।
मौसम विज्ञान के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश के सभी जिलों में दो से तीन दिन तक भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।
रुद्रप्रयाग में 11 ग्रामीण मोटर मार्ग, उत्तरकाशी में दो राज्यमार्ग, एक मुख्य जिला मार्ग और चार ग्रामीण मोटर मार्ग, नैनीताल में एक राज्यमार्ग और आठ ग्रामीण मोटर मार्ग, बागेश्वर में तीन मुख्य जिला मार्ग और चार ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं।
अल्मोड़ा में एक मुख्य जिला मार्ग पर 4 ग्रामीण मोटर मार्ग चंपावत में तीन और पौड़ी गढ़वाल में 17 ग्रामीण मोटर मार्गधित है। उधम सिंह नगर में भी एक राज्य मार्ग और एक ग्रामीण मोटर मार्ग और टिहरी में एक राज्य मार्केट 14 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हो गए हैं। इन सभी मार्गों को खोले जाने का प्रयास जारी है।