अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

यूपी में बारिश ने ढाया कहर, 24 घंटे में हुई 12 लोगों की मौत, कई जिलों में जारी किया गया अलर्ट

03:22 PM Sep 13, 2024 IST | editor1
Advertisement

यूपी में बीते 24 घंटे से बारिश हो रही है। इसी को देखते हुए अलग-अलग जगह पर कई घटनाओं में 12 लोग के मरने की खबर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश के राहत विभाग के अधिकारियों का कहना है की बारिश से संबंधित हाथों में मैनपुरी में पांच और मथुरा में दो लोगों की मौत हो गई है।

Advertisement

Advertisement

बताया जा रहा है कि बुधवार शाम 6:30 बजे से गुरुवार शाम 6:30 के बीच जालौन और बांदा में दो दो लोगों की मौत की खबर सुनाई दी है, जबकि एटा में बारिश के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई।

Advertisement

Advertisement

भारतीय मौसम विभाग ने राज्य के अवध और रोहिलखंड क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक जिलों में भारी से भारी बारिश, अचानक बाढ़ से संबंधित अन्य घटनाओं को लेकर चेतावनी जारी की है।

राज्य राहत आयुक्त नवीन कुमार ने कहा, 'हाल की बारिश को ध्यान में रखते हुए, अधिक बारिश वाले जिलों में चौबीसों घंटे निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। बाढ़ को देखते हुए पीएसी/एसडीआरएफ/एनडीआरएफ टीमों को आवश्यकता के अनुसार तैनात किया गया है। सभी विभागों को तैयार किया गया है। और उन्हें स्टैंड बाय मोड पर रखा गया है।

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में औसतन 28.6 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है बताया जा रहा है कि 75 जिलों में 51 में अधिक बारिश दर्ज की गई है, जिसमें सबसे अधिक बारिश हाथरस में 185.2 मिलीमीटर दर्ज की गई है।

मथुरा में लगातार बारिश होने के बाद 31 घर आंशिक रूप से ढह गए। एडीएम योगानंद पांडे ने कहा,रंग जी बगीचा वृन्दावन की दीवार गिरने से 62 साल की मनोरथ की मौत हो गई, जबकि दूसरा मृतक मैट का रहने वाला था।'

Advertisement
Advertisement
Next Article