For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार में आया था राज कुशवाहा पड़ोसी बोले    जिस गाड़ी में मैं था उसे…

राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार में आया था राज कुशवाहा पड़ोसी बोले - 'जिस गाड़ी में मैं था उसे…'

02:45 PM Jun 10, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement
Advertisement

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में आए दिन चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। मेघालय पुलिस द्वारा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हुआ राज कुशवाहा भी राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था।

Advertisement


सोनम का परिवार और उसके करीबी जो राजा के अंतिम संस्कार में जिन गाड़ियों से गए थे उसमें से एक गाड़ी राज चल रहा था। सोनम के मायके के पास रहने वाले एक शख्स में इस बारे में खुलासा किया।

Advertisement

इस हत्याकांड में मेघालय पुलिस का राज कुशवाहा विशाल चौहान और आकाश राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अब सोनम के मायके के पास रहने वाले लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि मेघालय से राजा रघुवंशी का शव जब 4 जून को यहां पर आया तो सोनम के परिवार में अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों के लिए चार-पांच गाड़ियों की व्यवस्था की थी।


उन्होंने बताया, "मैं जिस चारपहिया गाड़ी में बैठकर अंत्येष्टि स्थल गया, उसे कुशवाहा चला रहा था। हालांकि, तब मेरी उससे कुछ खास बातचीत नहीं हुई थी। राजा रघुवंशी हत्याकांड में उसकी गिरफ्तारी के बाद जब मैंने मीडिया में उसका फोटो देखा, तब मुझे याद आया कि यही व्यक्ति मुझे अंत्येष्टि स्थल तक ले गया था।

Advertisement


सोनम का मायका इंदौर के गोविंद नगर खारचा इलाके में है। वह फर्नीचर में इस्तेमाल आने वाली सनमाइका शीट के कारोबार के पारिवारिक प्रतिष्ठान से जुड़ी है। आरोपियों में शामिल कुशवाहा इस प्रतिष्ठान में काम करता है।


बताया जा चुका है कि पहले सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने अपनी बेटी को बेगुनाह बताते हुए हत्या कांड की सीबीआई जांच की मांग की थी। उन्होंने कहा कि कुशवाहा का नाम मेरी बेटी सोनम के साथ बेकार में जोड़ा जा रहा है।

मेघालय पुलिस ने अपनी जान बचाने के लिए मेरी बेटी पर झूठे आरोप लगाए हैं। मैं मेघालय पुलिस को नोटिस भेजूंगा। मैं चाहता हूं कि सीबीआई इस मामले की जांच करें।


चश्मदीदों ने सोमवार (9 जून) रात की स्थिति के मुताबिक बताया कि सोनम के मायके के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और उसके घर का दरवाजा लम्बे वक्त से अंदर से बंद है।

Advertisement
Tags :