अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

राजस्थान : पिता करते हैं CM की सुरक्षा और बेटे ने की युवक की हत्या, जाने पूरा मामला

11:45 AM Apr 04, 2024 IST | Smriti Nigam
Advertisement

जयपुर में एक तीखी बहस के बाद युवक ने व्यक्ति पर घर के बाहर बैट से हमला किया जिसके बाद उस व्यक्ति की हत्या हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है। आरोपी के पिता एक पुलिस निरीक्षक है और घटना के समय वह मौके पर मौजूद भी थे।

Advertisement

पुलिस का कहना है की घटना मंगलवार रात की है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया जिसमें आरोपी क्षितिज शर्मा पीड़ित व्यक्ति को बैट से बार-बार मरता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस उपायुक्त अमित बुडानिया ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है उन्होंने कहा कि घटना आरोपी के आवास के सामने घटित हुई है।

Advertisement

आरोपी को पकड़ लिया गया है और जांच जारी है। आरोपी क्षितिज शर्मा 23 साल का है और जयपुर की रजनी विहार कॉलोनी में रहता है। इसके पिता एक पुलिस निरीक्षक है जिनका नाम प्रशांत शर्मा है। पुलिस के मुताबिक क्षितिज के घर के सामने घूम रहे पीड़ित मोहनलाल सिंधी ने किसी बात पर कुछ कह दिया जिसके बाद उनकी क्षितिज के साथ बहस हो गई। बहस के द्वारा क्षितिज ने मोहन पर बैट से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज के क्लिप को देखने के बाद यह पता चला है कि क्षितिज में बहस के बाद घर के अंदर स्कूटी को खड़ा किया और एक बैट अपने साथ लेकर आया और मोहन पर बार-बार हमला किया। इसी बीच क्षितिज के पिता प्रशांत भी उनकी लड़ाई की आवाज सुनकर बाहर आ गए और उन्होंने मोहन को सड़क पर बेहोश देखा। बुडानिया का कहना है कि पिता और पुत्र तुरंत मोहन को अपनी कार से पास के अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी क्षितिज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Crime newsRajasthan
Advertisement
Next Article