Ramlila begins with staging of Ram Janam in Dhaulchina धौलछीना/अल्मोड़ा)::श्री रामलीला कमेटी धौलछीना की ओर से रामलीला महोत्सव का बुधवार को शुभारंभ किया गया।जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।उद्घाटन गणेश वंदना के साथ हुआ । इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रामलीला जैसे आयोजनों से ही बच्चों में प्रभु श्री राम के आदर्शों से सीख मिलती है।प्रथम दिवस में नटी सूत्रधार प्रवेश , रावण, कुंभकरण एवं विभीषण की तपस्या कर वर प्रदान प्राप्त करना, रावण द्वारा कैलाश पर्वत उठाना, रावण का आतंक , देवगणों की स्तुति, महाराज दशरथ द्वारा पुत्रेष्टि यज्ञ, तथा राम जन्म के दृश्यों का मंचन किया गया।इस दौरान शिव की भूमिका नत्थी राम नौटियाल, पार्वती महक बोरा, रावण उमेश मनराल, कुंभकरण नंदन सिंह , राकेश मेहरा, रावण दूत, कुंदन मेहरा तथा दिनेश बोरा, नारद जयदीप, दशरथ प्रकाश वर्मा तथा वशिष्ठ का किरदार चंद्रशेखर पांडे ने निभाया।कार्यक्रम का संचालन बृजेश डशीला किया। इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष मोहन सिंह जीना, दरवान सिंह रावत , जमन सिंह मेहरा, नारायण सिंह, राजू बोरा, मनमोहन सिंह, गोपाल मेहरा, धीरेंद्र पाठक, राहुल मेहरा, विक्रम बोरा, हिमांशु मेहरा, गंगा सिंह मेहरा, मोहन मिश्रा, ललित लोहनी, बच्ची बोरा, चंदन मेहरा, ललित मेहरा समेत सैकड़ो की संख्या में दर्शन मौजूद रहे।