अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

धौलछीना में राम जन्म मंचन के साथ रामलीला शुरू

02:58 PM Oct 17, 2024 IST | editor1
Advertisement

Ramlila begins with staging of Ram Janam in Dhaulchina

Advertisement

धौलछीना/अल्मोड़ा)::श्री रामलीला कमेटी धौलछीना की ओर से रामलीला महोत्सव का बुधवार को शुभारंभ किया गया।

Advertisement


जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

Advertisement


उद्घाटन गणेश वंदना के साथ हुआ । इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रामलीला जैसे आयोजनों से ही बच्चों में प्रभु श्री राम के आदर्शों से सीख मिलती है।

Advertisement


प्रथम दिवस में नटी सूत्रधार प्रवेश , रावण, कुंभकरण एवं विभीषण की तपस्या कर वर प्रदान प्राप्त करना, रावण द्वारा कैलाश पर्वत उठाना, रावण का आतंक , देवगणों की स्तुति, महाराज दशरथ द्वारा पुत्रेष्टि यज्ञ, तथा राम जन्म के दृश्यों का मंचन किया गया।


इस दौरान शिव की भूमिका नत्थी राम नौटियाल, पार्वती महक बोरा, रावण उमेश मनराल, कुंभकरण नंदन सिंह , राकेश मेहरा, रावण दूत, कुंदन मेहरा तथा दिनेश बोरा, नारद जयदीप, दशरथ प्रकाश वर्मा तथा वशिष्ठ का किरदार चंद्रशेखर पांडे ने निभाया।


कार्यक्रम का संचालन बृजेश डशीला किया। इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष मोहन सिंह जीना, दरवान सिंह रावत , जमन सिंह मेहरा, नारायण सिंह, राजू बोरा, मनमोहन सिंह, गोपाल मेहरा, धीरेंद्र पाठक, राहुल मेहरा, विक्रम बोरा, हिमांशु मेहरा, गंगा सिंह मेहरा, मोहन मिश्रा, ललित लोहनी, बच्ची बोरा, चंदन मेहरा, ललित मेहरा समेत सैकड़ो की संख्या में दर्शन मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Next Article