धौलछीना की रामलीला:धर्म की विजय धराशायी हुआ रावण
Ramlila of Dhaulchina: Victory of religion, Ravana is defeated
धौलछीना:: श्री रामलीला कमेटी धौलछीना के तत्वावधान में आयोजित रामलीला की दशम दिवस में मेघनाथ वध, सुलोचना सती, अहिरावण रावण संवाद, अहिरावण द्वारा राम लक्ष्मण का हरण, हनुमान मकरध्वज संवाद , हनुमान द्वारा रावण वध, राम रावण युद्ध, रावण वध आदि मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे।
देर रात्रि तक दर्शकों ने रामलीला का आनंद लिया तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। दसवें दिवस की रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह पिंचा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि वह पहली बार धौलछीना आए हैं ग्रामीण क्षेत्र में इतनी बेहतरीन रामलीला का आयोजन हो रहा है रामलीला के कलाकारों का उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा यहां की व्यवस्थाएं देखकर मन प्रसन्न हो गया। उन्होंने कहा कि धौलछीना क्षेत्र को पर्यटन से जोड़ने के लिए जो भी प्रयास करने होंगे हम अपने स्तर से करने का काम करेंगे। इससे पूर्व जिलाधिकारी का प्रथम बार धौलछीना पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ।
यहां राम की भूमिका में केवल चम्याल, लक्ष्मण हितेश मेहरा, मेघनाथ सूरज मेहरा सुलोचना रेनू नेगी, मंदोदरी रंजना मेहरा, हनुमान प्रशांत रावत, मकरध्वज दिनेश बोरा, अंगद जयदीप बोरा, रावण उमेश मनराल, अहिरावण कुंदन मेहरा, आदि ने जीवंत अभिनय किया।
लक्ष्मण मेघनाथ संवाद, रावण अहिरावण संवाद तथा सुलोचना विलाप दशम दिवस की रामलीला के मुख्य आकर्षण रहे। रामलीला का संचालन डॉ बृजेश डसीला ने किया।
दशम दिवस पर विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा तथा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शोभा जोशी रही। व्यवसायी प्रकाश रावत, पूर्व ब्लाक प्रमुख हरीश बनोला, मंडल अध्यक्ष भाजपा मंगल रावत, कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह जीना , सचिव राजू बोरा आदि लोग मौजूद रहे।