अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

ज्यूला-ग्वालाकोट की रामलीला: राम वनवास का भावुक कर देने वाला मंचन, जिसने देखा उसकी आंखे भर आई

09:56 PM Oct 07, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement

Ramlila of Jula-Gwalakot: An emotional staging of Ram's exile, the eyes of those who saw it were filled with tears.

Advertisement

अल्मोड़ा:रामलीला कमेटी न्याय पंचायत ज्यूला ग्वालाकोट व पातलीबगड़ के तत्वाधान में आयोजित श्री रामलीला के पंचम दिवस राम वनवास, निषाद मिलन व राम-केवट प्रसंग, व सुमंत बिलाप का भाव विभोर कर देने वाला मंचन हुआ।

Advertisement


राम वनवास के सभी प्रसंगों में पात्रों ने सजीव मंचन कर सभी को भावुक कर दिया।
राम वनवास प्रसंगो को देख दर्शकों की आंखे भर आई, जीवंत अभिनय ने कार्यक्रम के अंतिम चरण तक दर्शकों को बांधे रखा।

Advertisement


पांचवे दिन के प्रसंगों का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र मेहता व सेवानिर्वत कैप्टन भरत सिंह बिष्ट ने किया।


सुरेंद्र मेहता ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के रामलीला से ग्रामीण बच्चों को मंच मिलने के साथ ही भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलने की शिक्षा भी मिलती है,साथ ही कमेटी का आभार भी जताया की विषम ग्रामीण परिस्थितियों में भव्य रामलीला का आयोजन किया जा रहा है।


रामलीला में आज कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र नयाल,जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल, शिवराज नयाल , कोषाध्यक्ष व संचालक विजय नयाल, आशुतोष पांडे, हेम जोशी , आनंद नेगी , पप्पू मेहरा , दर्शन भाकुनी, हरेंद्र रजवार, बसंत भाकुनी ,
ग्राम प्रधान ज्यूला प्रकाश आर्या , राजेंद्र भाकुनी, पान सिंह रजवार आदि मौजूद थे।

Advertisement
Tags :
Ramlila of Jula-Gwalakot: An emotional staging of Ram's exile
Advertisement
Next Article