हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
पनुवानौला की रामलीला  दूसरे दिन अहिल्या तारणव गौरी पूजन प्रसंग ने लूटी वाहवाही

पनुवानौला की रामलीला: दूसरे दिन अहिल्या तारणव गौरी पूजन प्रसंग ने लूटी वाहवाही

04:33 PM Oct 19, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Ramlila of Panuvanaula: Ahilya Taranav Gauri worship event won applause on the second day

Advertisement

पनुवानौला:विकासखंड धौलादेवी के पनुवानौला में चल रहे रामलीला महोत्सव के द्वितीय दिवस की लीला में विभिन्न प्रसंगों का मंचन किया गया।

Advertisement


शुक्रवार की शाम को हुए मंचन में महर्षि विश्वामित्र राम लक्ष्मण को यज्ञ की रक्षा के लिए राजा दशरथ से मांग ले जाते हैं, यज्ञ के दौरान राम ताड़का का व सुबाहु राक्षस का वध करते हैं और मारीच को बिना फर के बाण से समुद्र पार फेंक देते हैं ।

Advertisement


अगले प्रसंग में राजा जनक के आमंत्रण पर विश्वामित्र, राम -लक्ष्मण जनकपुरी को जाते हैं, रास्ते में अहिल्या तारण होना और जनकपुरी पहुंचना, जनकपुरी पहुंचकर उन्हें विश्वामित्र से आज्ञा प्राप्त कर नगर भ्रमण कराना व पुष्प वाटिका में सीता और सहेलियों का आना एवं सीता माता को देखकर भगवान राम का मोहित होकर गाना "तनिक निहार हो तुम जानकी की छवि भैया" यह दृश्य देखकर दर्शक भी मनमोहित हुए व सीता का गौरी पूजन द्वितीय दिवस की रामलीला में मुख्य दृश्य रहे ।


दूसरे दिन मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने श्रीराम के आदर्शो पर चलनें की बात कही । जिसमें राम की भूमिका में सूरज बिष्ट ,लक्ष्मण कमल जोशी,सीता संजय नेगी,मुनि विश्वामित्र हेमन्त शाह,दशरथ प्रकाश जोशी,जनक कुंदन सिंह गैड़ा,ताड़का अमित जोशी एवं सुबाहु मारीच में पवन गैड़ा व राहुल सुयाल रहे ।

Advertisement
×