Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी के नाम से जाने जाने वाली अयोध्या में बीते दिनों नाबालिग के साथ हुई दुष्कर्म की घटना ने सबको हिलाकर रख दिया। इस घटना के बाद से हर तरफ से इंसाफ की मांग उठ रही है, देश में हर तरफ विरोध के बावजूद भी बेटियों के साथ हैवानियत रुकने का नाम नहीं ले रही।
सोमवार को जब पूरा देश श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के जश्न में डूबा हुआ था। इस बीच अयोध्या जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक 4 साल की बच्ची के साथ एक युवक ने हैवानियत की सारी हदों को पार कर दिया। कुम्हिया गांव के 35 साल के सलमान ने 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है। बच्ची के साथ घिनौनी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सलमान मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार बीकापुर क्षेत्र के रहने वाले सलमान का निकाह 4 साल पहले महाराजगंज थाना क्षेत्र कुम्हिया गांव में रुबीना के साथ हुआ था। रुबीना का कोई भाई नहीं है, लिहाजा मायके की संपत्ति की मालिक रुबीना ही है। सलमान के चार भाई है सलमान के गलत व्यवहार के कारण उसके और उसके भाइयों के बीच में अक्सर तकरार और मारपीट जैसी नौबत आ जाती थी। शादी के 6 महीने बाद ही सलमान, रुबीना के साथ अपने ससुराल महाराजगंज थाना क्षेत्र कुम्हिया गांव में ही रहने लगा।
सलमान की एक साल की बेटी भी है जिसके साथ पीड़ित बच्ची खेलती थी सोमवार को उसकी बेटी और पत्नी रुबीना के साथ अपने रिश्तेदार को देखने के लिए हॉस्पिटल गई हुई थी। इसी बीच शाम को पड़ोस में रहने वाली 4 साल की पीड़ित बच्ची सलमान के घर के बाहर खेल रही थी। तभी सलमान ने मौका देखकर बच्ची को कमरे में बुला लिया। कमरे में बुलाने के बाद उसने बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया। जब घर वालों को बहुत देर तक बिटिया नहीं दिखाई दी तो वह बेटी को ढूढने लगे। चुंकी सलमान की पत्नी रुबीना अपनी बेटी को लेकर बाहर गई थी, इसलिए उसके घर पर परिवार वालों ने जाना उचित नहीं समझा।
लेकिन तभी किसी ने मासूम को ढूंढते हुए सलमान के दरवाजे पर पहुंच गए। मासूम को बेहद आपत्तिजनक हालत में देखकर गांव वालों के होश उड़ गए। देखते ही देखते पूरा गांव इकट्ठा हो गया और इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। उधर आरोपी सलमान दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद गांव से फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद महाराजगंज थाने के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। तनाव को देखते हुए पुलिस वालों की तैनाती की गई है।
वारदात के बाद से ही आरोपी सलमान को ढूंढ़ने के लिए पुलिस की कई टीमें को लगाया गया था। इसी बीच पुलिस को खबर मिली कि आरोपी सलमान महाराजगंज थाना क्षेत्र के अमी आलापुर रोड पर तारापुर गांव के पास कहीं छिपा हुआ है. पुलिस ने घेराबंदी की तो सलमान ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस और आरोपी की मुठभेड़ के बाद सलमान के पैर में गोली लग गई और फिर कोई और रास्ता ना दिखाई देते हुए, उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। गांव के लोगों की मांग है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।