For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
रानीखेत  अधिवक्ता संघ ने मनाया होलिकोत्सव  खूब दिखा उल्लास

रानीखेत: अधिवक्ता संघ ने मनाया होलिकोत्सव, खूब दिखा उल्लास

02:30 PM Mar 12, 2025 IST | editor1
Advertisement

रानीखेत:: अधिवक्ता संघ रानीखेत द्वारा तहसील सभागार में होली उत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति जस्टिस नरसिम्हा व उनकी पत्नी रहे। इस अवसर पर एडीजे रानीखेत अंजलि नोनियाल, सिविल जज जसमीत कौर, उप जिलाधिकारी सुनील कुमार, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष विजय पांडे सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

Advertisement jai-shree-college

कार्यक्रम में एडवोकेट रघुनंदन वाला, राजेश रौतेला, गंगा सिंह रावत, के. पांडे, हरीश मनराल और सीमा शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। होली के रंग में रंगे इस आयोजन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

Advertisement

लोकप्रिय होली गायक कलाकार संदीप गोरखा ने "हो मुबारक मंजरी फूलों भारी ऐसी होली खेले" और "गाओ सुहागन होली" जैसे पारंपरिक गीत प्रस्तुत किए। तबला वादक हर्षवर्धन पंत की संगत ने माहौल को और भी रंगीन बना दिया।

Advertisement

अतिथियों का स्वागत होली की टोपी पहनाकर व अबीर-गुलाल लगाकर किया गया। इसके अलावा, पारंपरिक छोलिया नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि जस्टिस नरसिम्हा ने कार्यक्रम के आयोजन को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की और सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।

Advertisement

होली गायन के दौरान अतिथियों ने तालियां बजाकर होलियारों का उत्साहवर्धन किया और रंगों के इस पर्व में सभी ने मिलकर हर्षोल्लास के साथ भाग लिया।

Advertisement
Tags :