For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.

रानीखेत :: सीबीएसई इंटर परीक्षाफल में एपीएस के बच्चों का जलवा, गरिमा रही टॉपर

07:22 AM May 14, 2024 IST | editor1
रानीखेत    सीबीएसई इंटर परीक्षाफल में एपीएस के बच्चों का जलवा  गरिमा रही टॉपर
Advertisement
Advertisement

Ranikhet: APS children shine, Garima remains topper in CBSE Inter exam results

विज्ञान में गरिमा व कश्यप ने 97.2, कला में दिविजा ने 97 तथा कामर्स में पीयूष ने किए 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त

रानीखेत। सीबीएसई इंटर के परीक्षाफल मे नगर के एपीएस विद्यालय के बच्चों ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया।

Advertisement

जिसमें विज्ञान वर्ग में गरिमा और कश्यप रावत ने संयुक्त रूप से 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं कला में दिविजा जोशी ने 97 तथा वाणिज्य में पीयूष सिंह ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त प्राप्त कर विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया।

Advertisement

Advertisement

इसी के साथ पीएम श्री केंद्रिय विद्यालय व जवाहर नवोदय विद्यालय ताडीखेत के बच्चों ने भी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपने अपने विद्यालयों का नाम रोशन किया।


आर्मी पब्लिक स्कुल से मिली जानकारी के अनुसार विज्ञान वर्ग में छात्रा गरिमा और कश्यप रावत ने संयुक्त रूप से 97.2 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में प्रथम, मानविकीय वर्ग में छात्रा दिविजा जोशी 97 व कोमर्स में पियुश ने 93.6 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में अपने अपने वर्गों में प्रथम स्थान पाया है। सभी वर्गो में कुल 97 बच्चो ने परीक्षा दी तथा परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। विद्यालय प्रधानाचार्य कमलेश जोशी और‌ शिक्षकों ने मेधावियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


जवाहर नवोदय विद्यालय ताडीखेत से मिली जानकारी के अनुसार सीबीएसई इंटर के परीक्षाफल के विज्ञान वर्ग मे विज्ञान प्राची तिवारी 96.4, पंकज 95.4, राकेश जोशी 93.8 व रक्षीता सती ने 93.3 प्रतिशत अंको के साथ क्रमशः प्रथम चार स्थान हासिल किए। कला वर्ग मे आरती मेहरा 96.2 व लक्षीता ने 95.8 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम दो स्थानों तथा पवन व आरती चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान प्राप्त पर रहे। परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा तथा कुल 83 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। प्राचार्य डीएस रावत बच्चों के विद्यार्थियों की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी।


पीएम श्री केंद्रिय विद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विज्ञान वर्ग में वर्तिका पालीवाल 95.4, उज्ज्वला शाह 94 व दीपक कराकोटी 93.6 प्रतिशत तथा वाणिज्य में पवन सिंह 93.4, पुष्पलता तिवारी 92.8 व पायल बिष्ट 89.2 अंकक प्राप्त कर विद्यालय में अपने अपने वर्गों में क्रमशः प्रथम तीन स्थान पर रहे।


विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा तथा सभी वर्गो में 82 बच्चो ने परीक्षा दी। प्राचार्य राकेश कुमार धरदुबे सहित समस्त विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी।

Advertisement
Tags :
×