For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
अल्मोड़ा अर्बन को आपरेटिव बैंक  almora urban cooperative bank की रानीखेत शाखा का स्थापना दिवस मनाया

अल्मोड़ा अर्बन को आपरेटिव बैंक (Almora Urban Cooperative Bank)की रानीखेत शाखा का स्थापना दिवस मनाया

07:05 PM Dec 15, 2023 IST | editor1
Advertisement

Foundation day of Ranikhet branch of Almora Urban Cooperative Bank celebrated

Almora Urban Cooperative Bank के सफलतम 29 वर्ष पूर्ण होने पर ग्राहक गोष्ठी का हुआ आयोजन

रानीखेत, 15 दिसंबर 2023- अल्मोड़ा अर्बन को-आपरेटिव बैंक (Almora Urban Cooperative Bank)की रानीखेत शाखा के 29 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक ग्राहक गोष्ठी का आयोजन बैंक परिसर में किया गया।

Advertisement

Advertisement


इस मौके पर मुख्य शाखा प्रबंधक सुरेश चन्द्र जोशी ने बैंक की उपलब्धियां एवं खाता धारकों को दी जा रही को सुविधाओं के साथ ही एटीएम आदि की सुरक्षा व साइबर क्राइम से बचने की जानकारियां से अवगत कराया।

Almora Urban Cooperative Bank


साथ ही उन्होंने बैंक की जमा एवं ऋण योजनाओं के साथ ही व्यवसायियों, सेवारत कर्मचारियों के लिए विशेष ऋण योजनाओं और वरिष्ठ नागरिको के लिए दी जा रही सुविधाओं से भी अवगत कराया। ग्राहक महेश चन्द्र जोशी द्वारा टर्म लोन की सीमा 5 लाख से बढाकर 20 लाख करने का सुझाव रखा। वहीं अन्य ग्राहकों द्वारा अनेक सुझाव दिए गए।

बैंक पूर्व संचालक श्यामलाल साह द्वारा बैंक के व्यवसाय वृद्धि पर ग्राहकों का आभार जताया तथा त्वरित ग्राहक सेवा प्रदान करने पर बैंक स्टाफ की सराहना की। छावनी परिषद पूर्व उपाध्यक्ष हेमचंद्र चौधरी द्वारा बैंक शाखा की प्रगति व सफलतम 29 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को बधाई दी।

बड़ी उपलब्धि || भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बना सोमेश्वर का यशराज, ऑल इंडिया 17वीं रैंक, गांव में खुशी की लहर


इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी, रतन लाल चौरसिया, महेश चन्द्र जोशी, गिरीश चन्द्र पाण्डे, मो. मोहसिन अजय शर्मा, विकास वर्मा, आशुतोष साह, हरीश मनराल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Advertisement
×