रानीखेत: कैंची धाम में आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने की मांग
रानीखेत। हल्द्वानी से कुमाऊं को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग में भवाली - खैरना के मध्य कैंची धाम के पास आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने की मांग को लेकर ज़िला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल रानीखेत के बैनर तले व्यापारियों ने सुभाष चौक में सांकेतिक चक्का जाम कर सरकार से यथाशीघ्र वैकल्पिक सड़क बनाने की मांग की। जिससे आम जनमानस को राहत मिल सके।नगर के सुभाष चौक में ज़िला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष मोहन नेगी की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि हल्द्वानी से कुमाऊं को आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग में भवाली-खैरना के मध्य कैंची धाम के पास कई घंटों के लगने वाले जाम से कुमाऊँ का यातायात व पहाड़ का व्यवसाय प्रभावित होने के साथ ही पर्यटन से जुड़े व्यवसायों को भी बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से आम जनमानस को इस जाम से निजात दिलाने हेतु यथाशीघ्र वैकल्पिक सड़क बनाने की मांग की। साथ ही कहा कि जल्द इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो वृहद आंदोलन किया जाएगा।
विदित हो पिछले कुछ समय से कैंची धाम में दर्शन हेतु विभिन्न राज्यों से मय वाहनों के बड़ी संख्या में दर्शनार्थियों की भीड़ होने व वैकल्पिक मार्ग न होने के कारण कई घंटों तक जाम लगना आम बात हो गई है जिससे पूरे कुमाऊँ के पर्वतीय क्षेत्र का यातायात एवं व्यापार प्रभावित हो रहा है।
इस मौके पर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष मोहन नेगी, महासचिव राजेन्द्र प्रसाद पांडे, भगवंत सिंह नेगी, खजान जोशी, दीपक पंत, संदीप गोयल, नेहा माहरा, दीपक अग्रवाल, कमलेश बोरा, विनीत चौरसिया, मनोज पांडे, गौरव माहरा, दीपांशु पंत, सोनू सिद्दीकी आदि व्यापारी मौजूद रहे।