रानीखेत:: महिला होली व स्वांग प्रतियोगिता में दी शानदार प्रस्तुति
होली गायन शोभायात्रा में नैनीताल, अल्मोड़ा, द्वाराहाट सहित अनेक स्थानों से आयी टीमों ने मचाया धमाल
Advertisement
रानीखेत:: सांस्कृतिक समिति के बैनर तले पर्यटक नगरी रानीखेत में पहली बार आयोजित महिला होली व स्वांग प्रतियोगिता फागोत्सव में प्रतिभागी टीमों ने अपनी प्रस्तुति से धमाल मचाया।
इस मौके पर प्रतिभागियों द्वारा नगर की बाजार में निकाली गई होली गायन शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र बनी रही। कार्यक्रम में नैनीताल, अल्मोड़ा, द्वाराहाट सहित अनेक स्थानों की टीमों ने हिस्सा लिया।
पर्यटक नगरी रानीखेत में सांस्कृतिक समिति के बैनर तले आयोजित फागोत्सव महिला होली प्रतियोगिता की होली गायन शोभायात्रा सुभाष चौक से शुरू होकर गांधी चौक, सदर बाजार, रोडवेज स्टेशन होते हुए शिवमंदिर पहुंची।
इस दौरान प्रतिभागियों टीमों की पारंपरिक होली गीत व नृत्य की प्रस्तुतियों से नगर में होली की धूम मची रही। कार्यक्रम स्थल पहुंच प्रतिभागी टोलियां द्वारा प्रतियोगात्मक रुप से होली गायन और स्वांग अभिनय की शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में नैनी महिला जागृति संस्था नैनीताल , महिला टीम सुनराकोट अल्मोड़ा, रंगीलो दोरियाव टीम द्वाराहाट, होली की टोली पिलखोली, लोक लहरिया होलियार पिलखोली, महिला संगठन चिलियानौला, प्रतिज्ञा समूह चौकुनी, महिला शक्ति गाड़ी, मातृशक्ति समूह सिलोर घाटी, जय गोलू देवता महिला समूह खनिया, नीलकंठ महिला समिति आबकारी रानीखेत, मातृशक्ति सौखोला, मां नंदा सुनंदा ग्रुप रानीखेत, नारी शक्ति रानीखेत, चैली ब्वारी ग्रुप रानीखेत, महिला शक्ति संस्था आबकारी रानीखेत सहित अन्य टीमों ने हिस्सा लिया। समिति द्वारा प्रतियोगिता के विजेता टीमों को नगद राशि व ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष विमल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।