रानीखेत:: किताब कौतिक उत्सव का शानदार आगाज, बच्चों सहित आम जनता में ग़ज़ब का उत्साह
Ranikhet: Great start of Kitab Kautik Utsav, tremendous enthusiasm among general public including children
ख्य अतिथि केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने विधिवत किया शुभारंभ
रानीखेत, 11 मई 2024- नगर के छावनी परिषद बहुउद्देशीय सभागार में क्रिएटिव उत्तराखंड मेरो पहाड़ द्वारा आयोजित तथा सांस्कृतिक समिति रानीखेत एवं छावनी परिषद के संयुक्त सहयोग से आओ किताबों से दोस्ती करे थीम पर आधारित क़िताब कौतिक उत्सव कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ बतौर मुख्यअतिथि केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने खुशी जाहिर कर आयोजको को बधाई देते हुए क़िताब कौतिक कार्यक्रम को रानीखेत व क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक पल बताया। साथ ही उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम करते रहने का आह्वान किया। इस मौके पर उन्होंने प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त ले. जनरल एमसी भंडारी ने उपस्थित बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से कैरियर काउंसलिंग की सैन्य संबंधी जानकारी दी।
कार्यक्रम के मध्य राबाइका रानीखेत, चिल्ड्रन्स एकेडमी स्कूल सोनी सहित अन्य स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने क़िताब कौतिक पुस्तक स्टाल पहुंच कर वहां विभिन्न प्रकाशक की सजी किताबों का अवलोकन किया तथा हस्तशिल्पियों के स्टाल्स में जानकारियां हासिल की। संयोजक छावनी परिषद सीईओ कुनाल रोहिला ने कहा कि रानीखेत में क़िताब कौतिक उत्सव कराने का मुख्य उद्देश्य कुमाऊं के कल्चर को प्रोत्साहन दिया जाए तथा रानीखेत में पढ़ने व किताबों से दोस्ती करने का जो कल्चर है। उसी के तहत आओ किताबों से दोस्ती करे थीम पर आधारित यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस उत्सव से नगर व क्षेत्रवासियों को अनेक कल्चर कार्यक्रम देखने का मौका मिलेगा।उन्होंने लोगों से अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर इसका लाभ लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति अध्यक्ष विमल सती ने किया।
इस मौके पर जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर के पूर्व कुलपति बीएस बिष्ट, छावनी परिषद मनोनीत सदस्य मोहन नेगी,राजेंद्र पंत, डा. अनिल जोशी, दीप पंत, मीनाक्षी उप्रेती जोशी व अनेक गणमान्य व्यक्तियों सहित राबाइका रानीखेत, चिल्ड्रन्स एकेडमी स्कूल सोनी, जीडी बिरला स्कूल, एमआईसी, विवेकानंद विद्यालय एवं अन्य विद्यालय के बच्चों सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में शनिवार की सांस्कृतिक संध्या दिवंगत लोक गायक प्रह्लाद मेहरा को समर्पित होगी। जिसमें जागर गायिका बसंती बिष्ट, लोकगायक दीवान कनवाल ,घुघती जागर टीम सहित अनेक लोकगायक स्वरांजलि देंगे तथा की शाम कवि सम्मेलन में स्थानीय व आमंत्रित कवि हिस्सा लेंगे। किताब कौतिक में नेचर वॉक, स्टार गेजिंग सहित स्थानीय विद्यालयों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।