रानीखेत::12 वीं के नतीजों में खिरखेत इंटर कालेज के छात्रा रिया ने प्रदेश मैरिट में पाया 20 वां स्थान , राइका कुनलाखेत की शालिनी ने पाया 21 वां स्थान
Ranikhet: In the 12th results, Riya, a student of Khirkhet Inter College, got 20th position in the state merit, Shalini of Raika Kunlakhet got 21st position
रानीखेत, 30 अप्रैल 2024- यूके बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षाफल में खिरखेत इंटर कालेज के छात्रा रिया ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश मैरिट में 20 वां तथा राइका कुनलाखेत की शालिनी ने 92.4 प्रतिशत अंको के साथ 21वां स्थान प्राप्त कर अपने अपने विद्यालयों सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया।
खिरखेत इंटर कालेज के प्रभारी प्रधानाचार्य चंद्रशेखर ने बताया कि रिया ने हिंदी में 98, अंग्रेजी में 89, गणित में 89, फिजिक्स में 87 व केमिस्ट्री में 100 अंको सहित कुल 463 अंक प्राप्त किये है। रिया की इस उपलब्धि पर विद्यालय सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल है। वहीं राइका कुनलाखेत के प्रभारी प्रधानाचार्य डीएस नेगी ने बताया कि शालिनी ने हिंदी में 90, अंग्रेजी में 86, भूगोल में 95, अर्थशास्त्र में 94 व पोलिटिकल साइंस में 97 व अंग्रेजी में 86 अंको सहित कुल 462 अंक प्राप्त किये है।
उन्होंने बताया कि हाई स्कूल में 27 में से 26 व इंटर का 65 में 43 पास विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए। उन्होंने बताया शालिनी एक मात्र ऐसी छात्रा थी जिसने अंग्रेजी माध्यम से परीक्षा दी। प्रभारी प्रधानाचार्य सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त कर शालिनी को शुभकामनाएं देते हुए उसे उसे अन्य छात्र छात्राओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बताया।