For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
सीनियर टेनिस युगल स्पर्द्धा में रानीखेत के सुमित की जोड़ी बनी चैम्पियन

सीनियर टेनिस युगल स्पर्द्धा में रानीखेत के सुमित की जोड़ी बनी चैम्पियन

08:15 PM Mar 30, 2025 IST | editor1
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

उत्तराखण्ड टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में 22 से 24 मार्च तक परेड ग्राउण्ड देहरादून में आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता

रानीखेत:: उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में परेड ग्राउण्ड देहरादून में 22 से 24 मार्च तक आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता सिनियर वर्ग 50 वर्ष युगल स्पर्धा में रानीखेत निवासी उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन उपाध्यक्ष सुमित गोयल व विजेंद्र चौहान की जोड़ी चैम्पियन बनी। उनकी इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त कर उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस संबंध में उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन उपाध्यक्ष सुमित गोयल ने वापस रानीखेत पहुंच कर बताया कि उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन द्वारा परेड ग्राउंड देहरादून में 22 से 24 मार्च तक तीन दिवसीय इंटरनेशनल टेनिस फेडेरेशन आईटीएफ प्रतियोगिता सीनियर वर्ग का आयोजन किया गया। जिसमें 50 वर्ष आयु वर्ग युगल स्पर्धा में उन्होंने अपने साथी विजेंद्र चौहान संग जीत हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रतियोगिता में जर्मनी के डी-होस्ट डोरियल, नागालैंड के हुरि केने रो तू, रायबरेली के सुनील कुमार, लखनऊ की जेबा खान, देहरादून के लोकेश चुग व कुशल शर्मा, चंडीगढ़ के सलख सिंह पुरिया, हैदराबाद के अय्या स्वामी पिला मुरुहू, मुरादाबाद के यशपाल अरोड़ा, देहरादून के प्रदीप वालिया अपनी-अपनी आयु वर्ग में विजेता रहे। इस मौके पर समापन समारोह मुख्य अतिथि एसपी सिंह व वालिया ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
इधर सुमित के चैंपियन बनने पर खेल प्रेमी प्रभात माहरा, जिला टेनिस संघ उपाध्यक्ष हिमांशु उपाध्याय, अनिल गोयल, गोविंद सिंह विष्ट, अरविंद साह, गौरव पांडे, डा. महिराज माहरा, अशोका हाल गर्ल्स स्कूल प्रधानाचार्य हेमंत राय सहित अनेको ने बधाइयां दी है।
बाक्स
सुमित गोयल ने बताया कि उत्तराखंड में टेनिस को बढ़ावा देने हेतु प्रतिवर्ष राज्य से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी,वहीं विद्यार्थियों के लिए निशुल्क टेनिस कोचिंग कैम्प लगाए जाएंगे। साथ ही बताया रानीखेत में अप्रैल माह में कुमाऊं स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement