नोएडा की हाईराइज सोसाइटी में रेव पार्टी का खुलासा, पुलिस की रेड से मचा हड़कंप
नोएडा की एक हाईराइज सोसाइटी में चल रही रेव पार्टी पर पुलिस ने छापा मारा और वहां के हालात देखकर दंग रह गई। इस पार्टी में केवल युवा लड़के और लड़कियां ही मौजूद थे, जिन्हें व्हाट्सएप के जरिए निमंत्रण देकर बुलाया गया था। पुलिस के अनुसार, इस पार्टी में एंट्री के लिए बाकायदा फीस रखी गई थी। सिंगल एंट्री के लिए 500 रुपए और कपल के लिए 800 रुपए चार्ज किए जा रहे थे।
सोसायटी के कुछ निवासियों ने पुलिस को इस पार्टी की जानकारी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर छापा मारा। पुलिस के आने पर पार्टी में अफरा-तफरी मच गई और लड़के-लड़कियां इधर-उधर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने सभी को घेर लिया और पार्टी को बंद करवा दिया।
रेव पार्टी में पुलिस को बड़ी संख्या में शराब की बोतलें मिलीं, जिनमें कई महंगे ब्रांड्स भी शामिल थे, और हुक्का भी बरामद हुआ। पुलिस ने कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और अन्य से भी पूछताछ जारी है।
पुलिस को वे मैसेज भी मिले हैं, जिनके जरिए इन लड़के-लड़कियों को सोसाइटी में चल रही रेव पार्टी के लिए इनवाइट किया गया था। इस पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।