अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

RBI MPC Policy: UPI Lite की बढ़ी लिमिट, बैंकों और NBFCs के लिए जारी की नई गाइडलाइंस

01:20 PM Oct 09, 2024 IST | editor1
Advertisement

BI MPC Meeting ने अपना बड़ा फैसला जारी कर दिया है। जिसमें बैठक कर निर्णय लिया लेते हुआ कहा कि एक बार फिर से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। रेपो रेट 6.5% पर ही कायम रहेगा। वहीं डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के मकसद से आरबीआई ने UPI Lite की लिमिट को बढ़ा दिया है।

Advertisement

Advertisement

आज मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक का फैसला सुनाते समय गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसकी घोषणा की। इस दौरान उन्‍होंने नॉन बिजनेस फ्लोटिंग रेट लोन को लेकर भी बैंकों और NBFCs के लिए नई गाइडलाइन जारी की।

Advertisement

Advertisement

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने अपनी स्‍पीच के दौरान UPI Lite वॉलेट की लिमिट को बढ़ाए जाने की घोषणा की। जिसमें लिमिट को बढ़ाकर 2000 रुपए से 5000 रुपए कर दिया गया है। इस बीच उन्‍होंने चुनिंदा ट्रांजैक्‍शन पर UPI लिमिट बढ़ाने का भी प्रस्‍ताव दिया। वहीं आ‍रबीआई ने नॉन बिजनेस फ्लोटिंग रेट लोन को लेकर बैंकों और NBFCs को लेकर भी नई गाइडलाइंस जारी कीं है।

उन्‍होंने कहा कि बैंक और एनबीएफसी नॉन बिजनेस फ्लोटिंग रेट लोन पर फोरक्‍लोजर चार्ज और प्रीपेमेंट पेनल्‍टी नहीं ले सकते। इस बीच उन्‍होंंने ये भी बताया कि बैंक और NBFCs की फाइनेंशियल स्थिति मजबूत है। बैंक एनबीएफसी निजी स्‍तर पर एक्‍सपोजर का आकलन करें। हालांकि कुछ एनबीएफसी की ग्रोथ को लेकर चिंता है।

  1. RBI ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया, 6.5% पर स्थिर
  2. MPC के 6 में से 5 सदस्यों का दरें स्थिर रखने के पक्ष में वोट
  3. MPC ने सर्वसम्मति से पॉलिसी रुख बदलकर 'न्यूट्रल' किया
  4. दूसरी तिमाही में GDP और महंगाई के अनुमान घटाए
  5. अनसिक्योर्ड लोन पर कड़ी नजर
  6. NBFC में अनाप-शनाप ग्रोथ पर जताई चिंता और किया आगाह
  7. नॉन बिजनेस फ्लोटिंग लोन प्रीपेमेंट पर पेनल्टी नहीं
  8. FY25 GDP ग्रोथ अनुमान 7.2%, CPI अनुमान 4.5% पर कायम
  9. Q3, Q4FY25 GDP अनुमान बढ़ाकर 7.4% किए
  10. Q4FY25 CPI अनुमान 4.3% से घटाकर 4.2%
Advertisement
Advertisement
Next Article