अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

अल्मोड़ा में यहां निकली भर्तियां

08:52 AM Nov 25, 2024 IST | editor1
Advertisement

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल जिला अल्मोडा की आधिकारिक वेबसाइट पर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी अल्मोड़ा की ओर से विज्ञापन जारी किया गया है कि, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत जिले के आयुष हैल्थ एवं वैलनेस केन्द्रों में, दैनिक योगाभ्यास करवाने हेतु योग अनुदेशकों की नियुक्ति होनी है। जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के विकासखण्ड लमगड़ा के स्योनानी, और विकासखण्ड स्याल्दे के चित्तोड़खाल आयुष्मान आरोग्य मन्दिर में योग अनुदेशक महिला की नियुक्ति हेतु वाक इन इन्टरव्यू का आयोजन किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement

विज्ञापन के अनुसार न्यूनतम 21 वर्ष तक की आयु रखने वाले इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण अभ्यर्थी जो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीए योग, बीएससी योग, बीपीएड, एमए योग, योग में एक वर्षीय डिप्लोमा अथवा इण्टरमीडिएट के पश्चात योग सर्टिफिकेशन बोर्ड से योग वैलनेस इन्स्ट्रक्टर सर्टिफिकेट कोर्स उत्तीर्ण हो आवेदन कर सकते हैं। यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी आधार पर निर्धारित शर्तों एवं प्रतिबन्धों के अधीन दैनिक पारिश्रमिक पर होनी है।

Advertisement

Advertisement

इस पद पर चयनित महिला अभ्यर्थी को 5 हजार रूपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। बताया गया है कि इन पदों पर चयन हेतु वाक इन इन्टरव्यू का आयोजन दिनांक 2 दिसंबर 2024 को को प्रातः 10 बजे से कार्यालय जिला आयुर्वेदिक एंव यूनानी अधिकारी अल्मोड़ा, विष्णु भवन कर्नाटक खोला नियर रांयल इनफील्ड शो रूम लोअर माल रोड अल्मोड़ा में किया जाएगा तथा इच्छुक अभ्यर्थी साक्षात्कार में अपने मूल प्रमाणपत्रों के साथ उपस्थित हो सकते हैं।

योग अनुदेशक के रूप में कार्य करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी की योग्यता का मूल्यांकन, अभ्यर्थी के निवास स्थान, शैक्षिक योग्यता, व्यवसायिक योग्यता, अनुभव, शारीरिक दक्षता, योग कौशल, व्यवहार कुशलता व आई टी के सामान्य ज्ञान के आधार पर किया जायेगा। विज्ञापन के अनुसार केवल मान्यता प्राप्त संस्थानों व पंजीकृत चिकित्सालयों के द्वारा जारी किये गये व योग सम्बन्धी व्यावसायिक योग्यता प्राप्त किये जाने के उपरान्त का ही अनुभव प्रमाण पत्र की मान्य होंगे। चयनित अभ्यर्थी को कार्य में लिये जाने से पूर्व निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। अतः योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाईट www.almora.nic.in पर विज्ञापन देख सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article