रेडक्रॉस सोसायटी, अल्मोड़ा द्वारा साईं मंदिर प्रांगण में शीतलहर के चलते कई जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल वितरित किए गए। इस मुहिम की शुरुआत रेडक्रॉस सोसायटी के जे.सी. दुर्गापाल और भावना तिवारी द्वारा की गई। सर्वविदित है कि रेडक्रॉस सोसायटी हमेशा गरीब और असहाय लोगों के लिए सहारा बनकर कार्य करती है।ठंड के इस मौसम में, जब शहर में शीतलहर ने दस्तक दी है, ऐसे लोग जो रोजी-रोटी के लिए दिनभर मेहनत करते हैं, उन्हें सर्द रातों में गर्म कपड़ों के अभाव में ठिठुरना पड़ता है। डॉ. दुर्गापाल ने बताया कि यह मुहिम निरंतर जारी रहेगी।रेडक्रास सोसायटी ने घरों में काम कर अपनी गुजर बसर करने वाले 2 नेपाली श्रमिकों और 3 महिलाओं को कंबल वितरित किए। इस मुहिम में सेवानिवृत्त चीफ फार्मासिस्ट अशोक पांडे, अभिषेक बनौला, कविता, मीनाक्षी, और विजय जोशी ने भी सहयोग दिया।