पांडेखोला में ठिठुरती गायों के लिए राहत: धीरज पांडे ने बनाई अस्थाई गौशाला
05:08 PM Jan 03, 2025 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement
ठंड के इस मौसम में जब हर इंसान गर्म कपड़ों और हीटर की शरण में है, वहीं बेजुबान आवारा गायें और गोवंश ठिठुरते हुए राहत की आस लगाए बैठे थे। लेकिन 31 दिसंबर 2024 का दिन उनके लिए उम्मीद की किरण लेकर आया।
Advertisement
सामाजिक कार्यकर्ता और पार्षद पद के उम्मीदवार धीरज कुमार पांडे और उनकी टीम ने इन ठिठुरती गायों के लिए पांडे खोला में अस्थाई गौशाला का निर्माण किया। धीरज पांडे ने पहले भी आवारा जानवरों की सुरक्षा और भलाई के लिए काम करते रहे हैं और यह कदम उनके उसी समर्पण का हिस्सा है।
Advertisement
धीरज पांडे ने कहा, "यदि मुझे जनता पार्षद चुनती है, तो मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि आवारा जानवरों और गायों के लिए और भी स्थायी और प्रभावी योजनाएं लागू की जाएं।उनकी इस पहल ने पूरे पांडेखोला में नई उम्मीद जगाई है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement