अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा पर जाने वालों के लिए राहत, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन में ओटीपी नहीं जरूरी

03:42 PM Apr 06, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
featuredImage featuredImage
Advertisement
Advertisement

उत्तराखंड सरकार ने इस वर्ष की चारधाम यात्रा को लेकर एक अहम निर्णय लिया है, जिससे तीर्थयात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। अब बदरीनाथ और केदारनाथ समेत चारों धामों की यात्रा के लिए आधार आधारित ऑफलाइन पंजीकरण के दौरान वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) दर्ज करना अनिवार्य नहीं होगा। सरकार की इस नई व्यवस्था के तहत यदि कोई तीर्थयात्री समूह में यात्रा कर रहा है, तो उनमें से एक व्यक्ति सभी का पंजीकरण कर सकेगा। यह बदलाव विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा, जिनके पास तकनीकी संसाधन सीमित हैं या जो डिजिटल प्रक्रिया से अनभिज्ञ हैं।

Advertisement

28 अप्रैल से पंजीकरण केंद्रों की शुरुआत की जा रही है, जिनमें हरिद्वार में 20, ऋषिकेश में 30 और विकासनगर में 15 रजिस्ट्रेशन काउंटर खोले जाएंगे। इसके अतिरिक्त पर्वतीय जिलों में भी तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर स्थापित किए जा रहे हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को सुचारु और सहज बनाने के लिए शासन ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

Advertisement

20 मार्च से अब तक 13 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण कर चुके हैं। इनमें से 16,500 श्रद्धालुओं ने अपनी यात्रा निजी वाहनों से करने की सूचना दी है। यात्रा मार्गों की स्थिति में सुधार लाने के निर्देश 25 अप्रैल तक के लिए दिए गए हैं, ताकि यात्रियों को रास्ते में

Advertisement

Advertisement
Advertisement