Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
अल्मोड़ा। आम आदमी अकसर बोतलबंद पानी को शुद्ध मान कर उसका सेवन कर लेता है परन्तु यह बहुत ख़तरनाक साबित हो सकता है। हाल ही में अमेरिका में हुई शोध में यह पाया गया है कि एक लीटर बोतलबंद पानी के साथ शरीर में लगभग 2.4 लाख प्लास्टिक कण पहुंच सकते हैं। दरअसल कोलंबिया यूनिवर्सिटी का यह अध्ययन प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज में प्रकाशित हुआ है।
जानकारी के अनुसार वैज्ञानिकों ने अमेरिका में बिकने वाले तीन शीर्ष ब्रांड के बोतलबंद पानी की जांच के बाद दावा किया कि हर बोतल में 100 नैनोमीटर के प्लास्टिक पार्टिकल मौजूद हैं। वहीं शोध में ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया जिसमें जांच के नमूनों को दो लेजर के नीचे परखा जाता है ताकि समझा जा सके कि वे मॉलीक्यूल किस चीज के बने हैं।