For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
retail inflation  अब महंगाई से मिली आम जनता को राहत  67 महीने के बाद निचले स्तर पर आई खुदरा महंगाई दर

Retail Inflation: अब महंगाई से मिली आम जनता को राहत, 67 महीने के बाद निचले स्तर पर आई खुदरा महंगाई दर

03:30 PM Apr 16, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

भारत की आम जनता के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आ रही है। देश में खुदरा महंगाई दर मार्च 2025 में घटकर सिर्फ 3.34 प्रतिशत ही रह गई है। यह आंकड़ा सितंबर 2019 के बाद अब सबसे कम हुआ है।

Advertisement

सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार यह गिरावट मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी के चलते आई है।

Advertisement


फरवरी में महंगाई दर 3.61% थी और अब इसमें गिरावट देखने को मिल रही है। यह गिरावट उस समय आई जब बाजारों में अनिश्चितता बनी हुई है। सबसे खास बात यह है कि आंकड़े भारतीय रिजर्व बैंक की दो से 6% की सीमा में नहीं बल्कि इसके लक्ष्य 4 फीसदी से भी नीचे हैं, जो अर्थव्यवस्था के लिए एक पॉजिटिव सिग्नल है।

Advertisement


खाने-पीने की चीजों में फूड इन्फ्लेशन मार्च में 2.69 प्रतिशत पर आ गया था जो फरवरी में 3.75% था सब्जियां के रेट में भी गिरावट आई है। फरवरी में जहां -1.07 फीसदी की गिरावट थी, वहीं मार्च में ये गिरकर -7.04 फीसदी हो गई।

Advertisement


अनाज की महंगाई 5.93 प्रतिशत रही जबकि दालों की कीमतों में 5.93 फीसदी रही जबकि दालों की कीमतों में 2.73 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। ये उन लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत है जिनका बजट दाल-रोटी और सब्जी पर ही टिका होता है।


ईंधन और बिजली की महंगाई भी घटकर 1.48 प्रतिशत रह गई है जबकि ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में महंगाई दर कमी है। ग्रामीण महंगाई फरवरी के 3.79 फीसदी से घटकर 3.25 फीसदी हो गई है और शहरी महंगाई भी अब 2.48 फीसदी पर आ गई है।


RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया कि खाद्य वस्तुओं की कीमतों में स्थिरता बनी रही तो घरों पर खर्च का दबाव कम होगा। हालांकि RBI ने ये भी कहा कि वैश्विक अनिश्चितता, जैसे अमेरिका द्वारा बढ़ाए गए टैरिफ, अब भी एक बड़ा खतरा हैं।

Advertisement
Tags :