हल्द्वानी: साइबर अपराधी लगातार अपने पैर पसार रहे हैं। वहीं हल्द्वानी शहर के एक अस्पताल के डॉक्टर का नंबर इंटरनेट पर सर्च करना दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ सहायक को महंगा पड़ गया है। इंटरनेट से मिले नंबर पर कॉल करने के बाद साइबर ठगों ने उसके बैंक खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए। जिस पर पीड़ित ने साइबर क्राइम पोर्टल में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। वहीं हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने भी इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।पुलिस द्वारा मिली जानकारी अनुसार दीवानी न्यायालय हल्द्वानी में तैनात वरिष्ठ सहायक ने तहरीर देते हुए बताया कि 8 जनवरी 2025 को उनके पिता का स्वास्थ्य खराब हुआ तो चेकअप के लिए हल्द्वानी के एक बड़े निजी अस्पताल में उनको दिखाना था। जिसके लिए उन्होंने गूगल पर अस्पताल के डॉक्टर का नंबर सर्च किया जिसके बाद उन्होंने इंटरनेट से मिले नंबर पर कॉल किया इस दौरान उनसे जानकारी मांगी गई। इस दौरान देवेश और बबीता साह नाम के लोगों ने अस्पताल का कर्मचारी बताते हुए बैक कॉल किया। जहां उनसे ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने के लिए कहा गया।वहीं उनके बताए गए निर्देश फॉलो करने पर उनके हल्द्वानी स्थित पंजाब नेशनल बैंक खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए गए। खाते से पैसे कटने के बारे में जैसे ही उन्हें पता चला तो इसकी सूचना पीड़ित ने बैंक में दी। इतना ही नहीं इसकी जानकारी जब अस्पताल से ली गई तो अस्पताल में इस तरह के नाम का कोई कर्मचारी नहीं होना बताया। पीड़ित ने पूरे मामले में साइबर क्राइम के पोर्टल में ठगी होने की जानकारी दी। इसके बाद हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।