Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में सोमवार को सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की है।
कोलकाता की सियालदह कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में सीबीआई ने खुलासा करते हुए कहा कि डॉक्टर बिटिया के साथ गैंग रेप नहीं हुआ था। सिर्फ संजय राय ने रेप की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद उसने डॉक्टर की हत्या कर दी। सीबीआई ने आरोपी संजय रॉय के खिलाफ हत्या और रेप की धाराओं में चार्जशीट दाखिल की है।
सीबीआई की चार्जशीट में 200 लोगों के बयानों को शामिल किया गया है। यह चार्जशीट 200 से ज्यादा पेज की है। इस मामले में यह पहली चार्जशीट है। वही माना जा रहा है कि सीबीआई आगे की जांच के बाद एक और चार्जशीट भी इस केस में दाखिल कर सकती है।
इस मामले में सीबीआई ने सभी तथ्यों को कोर्ट के सामने अपनी चार्जशीट में पेश किया है। अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि सीबीआई की चार्जशीट के बाद जल्द ही डॉक्टर बिटिया को इंसाफ मिलेगा।
संजय राय हॉस्पिटल के लिए सिविक वेलफेयर वालंटियर का काम करता था। हॉस्पिटल के मेन गेट की सीसीटीवी और डेड बॉडी के पास पड़े आरोपी संजय रॉय के ब्लूटूथ डिवाइस से इस पूरे कांड में संजय राय की भूमिका की पुष्टि हुई। बताया जा रहा है कि 8 अगस्त की सुबह कोलकाता आने पर संजय सीधा आरजी कर हॉस्पिटल पहुंचा। वहां वह ब्रोकर के तौर पर काम करता था। मरीजों को भर्ती होने में मदद करवाने की वजह से उसे आरजी हॉस्पिटल में बेरोक-टोक आने जाने की इजाजत थी।