विकासनगर में सड़क हादसा: बस के गलत ओवरटेक से टकराई कार और यूटिलिटी, ई-रिक्शा भी चपेट में, छह घायल
देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को देहरादून-विकासनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामपुर के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक बस के गलत ओवरटेक करने के कारण कार और यूटिलिटी की टक्कर हो गई। इस हादसे की चपेट में एक ई-रिक्शा भी आ गया, जिसमें सवार छह लोग घायल हो गए।
टक्कर होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। 108 आपातकालीन सेवा की मदद से घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सहसपुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
यह पहली बार नहीं है जब इस इलाके में सड़क दुर्घटना हुई हो। हाल ही में विकासनगर क्षेत्र में सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। बीते दिनों भी दो ट्रकों की टक्कर में एक चालक की दर्दनाक मौत हो गई थी। लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं के पीछे यातायात नियमों की अनदेखी और लापरवाही को मुख्य कारण माना जा रहा है।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस बस चालक की लापरवाही को हादसे का कारण मान रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही पुलिस लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और सड़क पर सतर्क रहने की अपील कर रही है ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।