For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
नहीं थम रहे सड़क हादसे  अब अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर  एक की मौके पर मौत

नहीं थम रहे सड़क हादसे, अब अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत

05:05 PM Aug 29, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम

देहरादून विकासनगर कालसी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर कोटी रोड पर लालढांग के समीप एक अज्ञात ट्रक ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement

जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष कालसी भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि थाना कालसी को सूचना प्राप्त हुई थी कि कोटी रोड लाल ढांग के समीप एक मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को किसी अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी है।

Advertisement

Advertisement

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, और देखा कि मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति घायल हो गए हैं। घायल व्यक्तियों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा गंभीर रूप से घायल कार्तिक निवासी ग्राम फतेहपुर हर्बटपुर को मृत घोषित किया गया।

वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक कार्तिक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है, जबकि घायल इकबाल (निवासी लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर) का उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है। अज्ञात ट्रक की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने के बाद अग्रिम आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Advertisement
×