अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

अल्मोड़ा नगर की सड़कें बनी हादसों का सबब, गढ़ढा युक्त सड़कें दे रही दुर्घटना को दावत, अब विधायक भी हुए मुखर 20 सितंबर से आंदोलन की चेतावनी

03:54 PM Sep 16, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement

Roads of Almora city have become the cause of accidents, pothole-ridden roads are inviting accidents, now MLAs have also become vocal, warning of agitation from September 20

Advertisement

विधायक मनोज तिवारी ने दिया विभागो को 4 दिन का अल्टिमेटम,प्रांतीय खंड और निर्माण खंड को पहले ही दे चुके है सड़क सुधारीकरण हेतु पत्र,20 सितम्बर तक कार्य न होने पर करेंगे आंदोलन

Advertisement

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा नगर की सड़के बदहाल स्थिति पर पहुंच गई है। जानखदेवी सड़क की हालत देखकर काम की गुणवत्ता पर से ही भरोसा उठ जायेगा।क्योंकि यहां जून माह में डामरीकरण हुआ और सितंबर आते आते सड़क पह काफी बड़े—बड़े गढ्ढे बन गए हैं। कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

Advertisement

यहीं नहीं गढ़ढों में पानी भरने के बाद यह पानी लोगों के घरों में रिस रहा है। सड़क के निचले छोर पर रहने वाले लोग इस सीलन और पानी से परेशान हैं। दूसरी ओर हाल में ही बिछाई गई सीवर लाईन के आस पास बड़े गड़े लाईन के चैंबर को कमजोर कर रहे हैं।


स्थानीय निवासी और व्यापारी राकेश जोशी ने कहा कि सड़क जहां दुर्घनाओं को दावत दे रही है वहीं इनमें बारिश का पानी भरने के बाद यह पानी घरों में घुस रहा है। जिससे लोगों को दोहरी परेशानी उठानी पड़ रही है ।
इधर विधायक मनोज तिवारी ने सड़को की बदहाल स्थिति को देखते हुए विभागों 20 सितंबर तक का अल्टिमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि नगर की सड़को पर बने गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं । जिसको देखते हुए उन्होंने कुछ समय पूर्व ही प्रांतीय खंड और निर्माण खंड लो.नी.वी. को पत्र लिखकर जल्द से जल्द सड़को के सुधारीकरण की मांग की थी।

परंतु कई बार पत्राचार करने के बाद भी विभागो द्वारा अभी तक इन सड़को को ठीक नही किया गया है । सड़को पर बने गड्ढों पर बरसती मौसम में पानी भरने से वाहन चालको के साथ साथ पैदल यात्रियों को भी कई मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है ।
विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि 20 सितंबर तक अल्टिमेटम दे दिया है । भविष्य में दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए क्षतिग्रस्त मोटर मार्गों में डामर द्वारा पैच का कार्य कराने की कार्यवाही अतिशीघ्र सुनिश्चित करने को कहा है। 20 सितंबर तक कार्य न होने पर विधायक ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

Advertisement
Tags :
now MLAs have also become vocalpothole-ridden roads are inviting accidentsRoads of Almora city have become the cause of accidents
Advertisement
Next Article