अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

उत्तराखंड में स्टीयरिंग लॉक होने से खाई में लटकी रोडवेज, 30 सवारियों में मची चीख पुकार

07:14 PM Dec 17, 2024 IST | uttranews desk
Advertisement

नैनीताल: नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर रोडवेज बस का अचानक स्टीयरिंग लॉक हो गया। जिससे बस खाई की ओर से लटकी गई। जिससे बस में सवार लोगों की चीखें निकल गई। गनीमत रही कि चालक ने समय रहते बस को ब्रेक लगाकर नियंत्रित कर लिया, जिससे बस खाई में गिरने से बच गई। मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड परिवहन निगम की बस संख्या UK 07 P A 3250 बरेली से नैनीताल आ रही थी।

Advertisement

जैसे ही बस नैनीताल-हल्द्वानी नेशनल हाईवे पर बल्दियाखान के पास पहुंची। तभी अचानक से बस का स्टीयरिंग फेल/लॉक हो गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर खाई की तरफ लटक गई। गनीमत रही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय पर ही ब्रेक लगा लिया। जिससे बस करीब 500 फीट गहरी खाई में गिरने से बच गई। बताया जा रहा है कि जिस समय बस का स्टीयरिंग फेल हुआ, उस समय बस में 30 सवारी बैठे हुए थे। बस खाई में लटकने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही बस चालक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया। वहीं, रोडवेज इंचार्ज धर्मानंद जोशी ने बताया कि स्टीयरिंग में तकनीकी दिक्कत आने से बस खाई की तरफ लटक गई थी।

Advertisement

घटना में बस में सवार किसी सवारी को चोट नहीं आई है। सभी यात्रियों को दूसरी बस से नैनीताल भेज दिया गया। वहीं, जिस स्थान पर बस का स्टीयरिंग फेल हुआ, उसके ठीक सामने करीब 500 फीट गहरी खाई थी। यदि समय रहते बस चालक डिवाइडर पर बस टकराकर और ब्रेक लगाकर नियंत्रित नहीं करता तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Next Article