इस रूट पर अब रात में नहीं चलेंगी रोडवेज की बसें, 8:00 बजे के बाद सुबह तक का करना होगा इंतजार
नोएडा की दिशा में रात के सफर की योजना बना रहे आगरा के यात्रियों को अब ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।
आगरा आईएसबीटी से नोएडा के लिए रात 8:00 बजे के बाद कोई भी बस परिवहन निगम द्वारा संचालित नहीं की जाएगी। यह जानकारी आईएसबीटी प्रभारी महावीर सिंह ने दी है।
परिवहन निगम द्वारा दिनभर नोएडा और आनंद विहार के लिए लगभग 45 बस चलाई जाती है जिसमें अन्य डिपो की बसें भी शामिल है लेकिन रात 8:00 बजे के बाद बस सेवा पूरी तरह बंद कर दी जाती है।
अंतिम बस नोएडा डिपो के लिए ही जाती है जो कई बार रद्द कर दी जाती है जिससे यात्रियों को मजबूरी में हरियाणा या अन्य डिपो की बस पकड़नी पड़ती है और सराय काले खां बस अड्डे जाना पड़ता है।
ISBT प्रभारी महावीर सिंह के अनुसार, रात के समय नोएडा रूट पर सवारी कम मिलती हैं, इसलिए बस सेवा बंद रखी जाती है। ऐसे में रात के समय आगरा से नोएडा जाने की योजना बनाने से पहले ISBT के पूछताछ केंद्र से जानकारी अवश्य प्राप्त करें, जिससे किसी असुविधा से बचा जा सके।