हर जरूरी खबर

mobile-adCustom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
जर्मनी में रुड़की के दो होनहार शौर्य और अभिनव ने प्रदेश का नाम किया रोशन  हासिल किया रजत पदक चमके चांदी की तरह

जर्मनी में रुड़की के दो होनहार शौर्य और अभिनव ने प्रदेश का नाम किया रोशन, हासिल किया रजत पदक चमके चांदी की तरह

02:08 PM Sep 03, 2024 IST | editor1
Advertisement

जर्मनी के हनोवर शहर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में रुड़की के दो युवाओं ने नाम रोशन किया है। दोनों के बेहतरीन प्रदर्शन से पूरे प्रदेश का नाम ऊंचा हुआ है। दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अलग-अलग वर्ग में रजत पदक हासिल किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

शौर्य सैनी ने एयर राइफल और अभिनव देशवाल ने एयर पिस्टल शूटिंग में रजत पदक जीता है।

Advertisement abhishek-joshi

जर्मनी में चल रही डेथ शूटिंग चैंपियनशिप 28 अगस्त से शुरू हुई थी। अभी यह प्रतियोगिता 8 सितंबर तक चलेगी। प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट करने के लिए रुड़की के केएलडीएवी मैदान के समीप निवासी शौर्य सैनी और रुड़की के मंगलौर रोड निवासी अभिनव देशवाल पहुंचे हैं। शौर्य सैनी ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में रजत पदक जीता है।

Advertisement

वही अभिनव देशवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में रजत पदक हासिल किया। दोनों खिलाड़ियों 25 और 50 मीटर एयर राइफल शूटिंग में प्रतिभाग लेंगे। दोनों खिलाड़ियों इस काम में अभी से उनके परिजन और शहर के लोग बेहद खुश है और यह उम्मीद भी जताई जा रही है कि दोनों खिलाड़ी फाइनल में गोल्ड मेडल लेकर फिर से प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

Advertisement
×