RRB ALP Recruitment 2025: रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के पदो के लिए निकली 9970 वैकेंसी, जाने कैसे और कौन कर पाएगा आवेदन
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट के पदों के लिए नोटिस जारी की गई है। अभी तक इसके आवेदन शुरू नहीं हुए हैं।
आवेदन विंडो खुलने के बाद अभ्यर्थी आरआरबी की रीजनल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे। फिलहाल अभ्यर्ती आरआरबी एएलपी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया सहित अन्य आवश्यक जानकारी चेक कर सकते हैं।
नोटिस के अनुसार ,इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट लोको पायलट के 9970 खाली पड़े पदों को भरा जाएगा इन पदों पर भारती के लिएचयन सीबीटी 1, सीबीटी 2, कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।
बता दें कि चयनित अभ्यर्थियों को लेवल 2 के तहत 19900 रुपये महीने वेतन दिया जाएगा।
इन पदों पर अप्लाई करना भी बेहद आसान है-
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।
आपको बता दे की असिस्टेंट लोको पायलट पदों की भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 साल से 33 साल के बीच होनी चाहिए।
सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं की परीक्षा पास होना भी जरूरी है।
इसके साथ ही संबंधित विषय में आईटीआई का डिप्लोमा होना भी आवश्यक है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी अधिकारी वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।