Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
प्रतापगढ़ में आरटीओ ने एक हैरान करने वाली घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि एक स्कूल बस को बच्चों सहित आरटीओ ऑफिस लाकर बंद कर दिया गया। बच्चे बस में परेशान होते रहे और गर्मी से बेहाल हो गए। प्रतापगढ़ में आरटीओ की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है।
बताया जा रहा है कि एक स्कूल बस को बच्चों सहित आरटीओ ऑफिस लाकर बंद कर दिया गया। बच्चे बस में ही परेशान होते रहे। कुछ लोग इसका वीडियो भी बना रहे थे और इस वायरल भी किया। इसके बाद बच्चों को उनके घर छोड़ने का इंतजाम किया गया। इसकी जानकारी जिले के बड़े अधिकारियों से लेकर सीएम योगी तक पहुंच गई।
एआरटीओ की हरकत सुनकर सीएम योगी नाराज हुए और सख्त एक्शन का फरमान सुना दिया है। योगी के निर्देश पर परिवहन आयुक्त चन्द्रभूषण सिंह ने प्रयागराज के आरटीओ से पूरा ब्योरा मंगवाया है। आप सही मिलने पर प्रतापगढ़ के आरटीओ प्रवर्तन दिलीप कुमार गुप्ता के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं। चित्रकूट में बच्चों से भरी बस को सीज करने की यह घटना मुख्यमंत्री तक जब पहुंची तो उन्होंने बेहद नाराजगी जताई।
इसके बाद उन्होंने परिवहन आयुक्त को निर्देश की दिया कि स्कूल वाहन में बैठे बच्चों को उनके घर पहुंचने के बाद वहां पर कार्यवाही की जाए इसके बाद कई अफसर ने इस आदेश पर अमल नहीं किया।
प्रतापगढ़ में लोहंगपुर से बच्चों को लेकर जा रही निजी स्कूल बस के कागजात पूरे नहीं होने पर उसे पकड़कर एआरटीओ दिलीप गुप्ता आरटीओ कार्यालय लेकर चले गए। आरटीओ में बच्चों से भरी बस को देखकर लोग हैरान रह गए। काफी भीड़ जुटी और हंगामा भी शुरू हो गया। इस घटना का वीडियो लोगों ने बनाया और उसे वायरल कर दिया हंगामा बढ़ते देखकर आरटीओ ने स्कूल प्रबंधन को मौके पर बुलाया और बस से बच्चों और शिक्षकों को घर पहुंचा दिया।
इसके बाद उन्होंने बस को सीज कर दिया और आरटीओ ऑफिस में ही खड़ा कर दिया। आरटीओ की इस हरकत की जानकारी जब लखनऊ पहुंची तो परिवहन आयुक्त ने इस बारे में आरटीओ प्रयागराज से जांच करवाई जब सच्चाई सामने आई तो उन्होंने कहा कि आरटीओ प्रतापगढ़ का यह कार्य संवेदनहीनता को दर्शाता है।
इसमें एआरटीओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए। आगे की कार्रवाई शासन स्तर से होगी। उन्होंने फिर से यूपी के सभी आरटीओ को निर्देश दिया है कि स्कूली वाहनों में बच्चों के बैठे होने पर वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए।
बच्चों समेत बस पकड़ने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ तो डीएम संजीव रंजन ने आरटीओ प्रवर्तन दिलीप कुमार से इस पर रिपोर्ट मांगी उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में कुछ भी गलत होने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
पूर्व विधायक बृजेश मिश्र सौरभ ने प्रदेश के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह को पत्र भेजकर एआरटीओ प्रवर्तन दिलीप गुप्ता की शिकायत की है। पत्र में कहा गया है कि बच्चों को लेकर जा रही बस पकड़ने की जानकारी करने के लिए उन्होंने फोन किया तो एआरटीओ ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और बात करने से इनकार कर दिया। उन्होंने एआरटीओ पर धन उगाही का आरोप भी लगाया है।