अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

Rudrapur gas leak case- कांस्टेबल नरेश जोशी ने दिखा जबदस्त साहस, सब कर रहे हैं तारीफ

01:56 PM Aug 31, 2022 IST | editor1
Advertisement

Rudrapur gas leak case- Constable Naresh Joshi showed great courage

Advertisement

रुद्रपुर में ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र हुए गैस रिसाव प्रकरण(Rudrapur gas leak case)में थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस व विशेषकर आरक्षी नरेश जोशी ने अहम भूमिका,उन्होंने जहरीली गैस से भरे सिलेंडर को आबादी से दूर लेजाकर बचाई कई लोगों की जान बचाने में सहयोग किया

Advertisement

रुद्रपुर, 31 अगस्त 2022- रुद्रपुर में ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र हुए गैस रिसाव प्रकरण(Rudrapur gas leak case)में थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस व विशेषकर आरक्षी नरेश जोशी(Naresh Joshi) ने अहम भूमिका,उन्होंने जहरीली गैस से भरे सिलेंडर को आबादी से दूर लेजाकर बचाई कई लोगों की जान बचाने में सहयोग किया।

Advertisement

Advertisement

मंगलवार को ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र के एक कबाड़ के गोदाम में सिलेंडर से गैस रिसाव (Rudrapur gas leak case)होने व गैस से कई लोगों के बेहोश होने की सूचना मिली। जिस पर एसएचओ ट्रांजिट कैम्प मय फोर्स के तत्काल मौके पर पहुंचे व आपदा राहत बचाव अभियान चलाया गया। इस दौरान गैस की चपेट में आकर कई अधिकारी और बचाव दल के लोग भी प्रभावित होने लगे।

Rudrapur gas leak case

मौके की नजाकत और गंभीरता को देखते हुए ट्रांजिट कैंप थाने के कांस्टेबल नरेश जोशी((Naresh Joshi)) ने अपनी जान की परवाह न करते हुए अदम्य साहस व वीरता का परिचय दिया और रिसाव (Rudrapur gas leak case)हो रहे सिलेंडरों के मुंह पर कपड़ा बांध कर एक वाहन से दूर सुनसान जंगल मे ले गया।

नरेश की इस हिम्मत से अन्य बचाव दल के लोगों में भी उत्साह दिखा। इस हिम्मतपूर्ण कार्य से कई लोगों को गैस की चपेट में आने से बचाया जा सकता। बाद में एनडीआरएफ द्वारा उपकरणों की मदद से सिलेंडरों को मिट्टी में दबा दिया गया। पुलिस कर्मी नरेश जोशी इस हिम्मतभरे कार्य की खूब चर्चा हो रही है और लोग उनकी प्रसंशा कर रहे हैं।

Advertisement
Tags :
praiseRudrapur gas leak case- Constable Naresh JoshiRudrapur news
Advertisement
Next Article