अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

रूद्पुर में सीएससी वीएलई की टीइसी ट्रेनिग की कार्यशाला

10:46 PM Jan 10, 2019 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

 

Advertisement

रूद्पुर में सीएससी की टीइसी ट्रेनिग की कार्यशाला में जानकारी देते सीएससी अधिकारी

 

Advertisement

रिर्पोटर- मैडी मोहन कोरंगा

रोजगार के साथ समाजिक सहभागिता भी करें सीएससी वीएलई

रुद्रपुर/शान्तिपुरी। विकास भवन रुद्रपुर में उधमसिंहनगर सीएससी वीएलई की टीइसी ट्रेनिग की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में सीएसी दिल्ली सीनियर एक्जक्युटिव एजुकेशन दीपक शर्मा व वरूण चौहान ने कार्यशाला में आये 50 से ज्यादा वीएलई को टैलीइंटरप्रेररशिप की विस्तार से जानकारी दी गई। वही सीएससी दिल्ली अधिकारी वरूण चौहान ने कहा कहा कि सीएससी की विभिन्न सेवाओं के माध्यम से वीएलई अपना रोजगार तो करता ही है वही सामान्य भुगतान पर एक ही जगह में स्वास्थ्य,बीमा, एजुकेशन, हेल्थ, सरकारी सेवाये भी ग्रामीणों को प्रदान करता है। जिससे की ग्रामीणों को दूर दराज न जाकर एक ही जगह सभी प्रकार की सेवायें मिल जाती है। सीएससी सीनियर एक्जक्युटिव एजुकेशन दीपक शर्मा ने सीएससी की स्कीम, पोर्टल व उनके कार्यप्रणाली,समस्या व निराकरण की विस्तार से जानकारी दी। उन्होने कहा कि सीएससी वीएलई रोजगार के साथ को समाजिक क्षेत्र में अपनी सहभागिता करनी चाहिए। बताया कि जहॉ सीएससी वीएलई डीजीपे के माध्यम से बुर्जुग पेंशनधारियों को पेंशन, पीएमजीदिशा से डिजिटल साक्षरता, एनपीएस के द्वारा पेंशन योजना, कम्प्यूटर एजुकेशन देता है वही स्थायी, जाति, रोजगार, बर्थ, मृत्यु, डिजिटल डाक्टर, हेल्थ सेवा भी बहुत कम शुल्क में देकर समाजिक सहभागिता के लिये कार्य कर सकता है। इस दौरान सीएससी देहरादून नीरज बिष्ट ने सीएससी की विभिन्न सेवाओं, कार्यशाला के उदेश्य के बारे में बताते हुऐ कहा कि सीएससी का उदेश्य वीएलई को विभिन्न सेवाओं के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना व अन्य बेरोजगार युवाओं को जोडकर भी रोजगार देना है।

टीइसी ट्रेनिग की कार्यशाला में प्रतिभागियों संग सीएससी अधिकारी

डिस्ट्रिक मैनेजर नीतिन भट्ट ने आयुष्मान भारत योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वही कार्यशाला में आये वीएलईयों ने सीएससी अधिकारियों से सीएससी, आयुष्मान, पीएमजीदिशा, आादि में आ रही परेशानियों को अधिकारियों के सम्मुख रखी। जिनका सीएससी अधिकारी दिल्ली दीपक शर्मा, वरूण चौहान, सीएससी देहरादून नीरज बिष्ट, डिस्ट्रिक मैनेजर उधमसिंहनगर नीतिन भटट् के द्वारा   विस्तारपूर्वक व संतोषजनक व निदानूपर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन उधमसिंहनगर डिस्ट्रिक कोऑडिनेटर कुलदीप पिलखवाल ने किया।
इस दौरान सीएससी अधिकारी दीपक शर्मा, वरूण चौहान, नीरज बिष्ट, नीतिन भटट, कुलदीप पिलखवाल,तरून कुमार, मो0 जफर, शैलेन्द्र सिह, सुबोध कुमार, मोहन कोरंगा, भुपिन्दर सिह, संजीव पाल, जीतेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिह, अनुराग आनंद, मोहित श्रीवास्तव, विरेन्द्र सिंह, आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
रूद्पुर में सीएससी वीएलई की टीइसी ट्रेनिग की कार्यशाला
Advertisement
Next Article