हर जरूरी खबर

mobile-adCustom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
बदल गए व्हाट्सएप upi और अमेजन से जुड़े हुए नियम  देखिए

बदल गए व्हाट्सएप UPI और अमेजन से जुड़े हुए नियम, देखिए

11:06 AM Jan 02, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

1 जनवरी 2025 से डिजिटल पेमेंट, वाट्सऐप और अमेजन प्राइम से जुड़े नियम बदल गए है। नव वर्ष पर RBI ने यूजर्स को UPI पेमेंट करने वालों को खुशखबरी दी है। वहीं, WhatsApp ने कुछ स्मार्टफोन पर अपना सपोर्ट बंद करने का फैसला किया है।

Advertisement


इन स्मार्टफोन में वाट्सऐप के माध्यम से यूजर्स न तो मैसेज भेज पाएंगे और न ही रिसीव कर पाएंगे। वहीं, अमेजन प्राइम वीडियो ने नए साल पर अन्य OTT प्लेटफॉर्म्स की तरह डिवाइस लिमिट शुरू कर दी है।

Advertisement
Advertisement


बता दें कि फीचर फोन यूजर्स के लिए शुरू की गई UPI 123Pay सर्विस की लिमिट को भारतीय रिजर्व बैंक ने बढ़ाने का फैसला किया है। पहले यूजर्स इसके जरिए एक बार में अधिकतम 5 हजार रुपये ही ट्रांसफर कर सकते थे।

Advertisement abhishek-joshi

1 जनवरी 2025 से यह लिमिट अब बढ़कर 10 हजार रुपये कर दी गई है। स्मार्टफोन यूजर्स के लिए डेली लिमिट फिलहाल 1 लाख रुपये ही है। हालांकि, अस्पताल का बिल समेत कई जरूरी सुविधाओं के लिए यूपीआई पेमेंट करने पर यूजर्स को 5 लाख रुपये तक की लिमिट दी गई है।

Advertisement


दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp के लिए कुछ पुराने Android स्मार्टफोन पर सपोर्ट बंद कर दिया गया है। खास तौर पर Android KitKat पर काम करने वाले स्मार्टफोन पर आज यानी 1 जनवरी 2025 से वाट्सऐप काम नहीं करेगा। मेटा ने कुछ महीने पहले अपने ब्लॉग के जरिए यह जानकारी दी थी।

गूगल का यह मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम आज से करीब 10 साल पहले लॉन्च किया गया था।
पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम में सिक्योरिटी दिक्कत की वजह से वाट्सऐप ने इसका सपोर्ट बंद करने का फैसला किया है।

यूजर्स को अब वाट्सऐप यूज करने के लिए नए मोबाइल डिवाइस की जरूरत होगी। हालांकि, इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले Samsung, Motorola, HTC, LG और Sony के बहुत कम स्मार्टफोन ही लोग यूज करते हैं।


अमेजन प्राइम वीडियो OTT के लिए आज यानी 1 जनवरी 2025 से डिवाइस लिमिट कम कर दी गई है। यूजर्स अमेजन प्राइम वीडियो को अधिकतम दो टीवी पर ही एक साथ एक्सेस कर पाएंगे। दो से ज्यादा टीवी पर प्राइम वीडियो एक्सेस करने पर यूजर्स को अलग से मेंबरशिप लेनी होगी। हालांकि, मोबाइल डिवाइस के लिए फिलहाल लिमिट के बारे में कंपनी ने जानकारी शेयर नहीं की है।

Advertisement
Tags :
×