अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

14 दिन बाद आमने-सामने आए साहिल और मुस्कान, नजरें मिलीं लेकिन शब्द नहीं बोले, कोर्ट ने बढ़ाई हिरासत

04:02 PM Apr 03, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
featuredImage featuredImage
Advertisement

मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में मुख्य आरोपी साहिल और मुस्कान को 14 दिन बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आमने-सामने लाया गया। अदालत ने दोनों की न्यायिक हिरासत को 14 दिन और बढ़ा दिया है। बुधवार को जब उनकी पिछली हिरासत की अवधि पूरी हुई तो उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया।

Advertisement

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जब साहिल और मुस्कान ने एक-दूसरे को देखा तो दोनों की नजरें ठहर गईं। करीब दो मिनट तक वे एक ही वर्चुअल कमरे में रहे, लेकिन कोई बात नहीं की। दोनों की आंखें मिलीं, जैसे बिना शब्दों के ही वे एक-दूसरे से कुछ कहना चाह रहे हों, लेकिन दोनों खामोश ही रहे।

Advertisement

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जज ने पहले मुस्कान और फिर साहिल से उनके नाम पूछे और इसके बाद अगली सुनवाई की तारीख 15 अप्रैल तय कर दी। सुनवाई पूरी होते ही मुस्कान को महिला बैरक और साहिल को पुरुष बैरक में भेज दिया गया। इस दौरान वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा और जेल सुरक्षा अधिकारी दोनों पर नजर बनाए हुए थे। मुस्कान ने साहिल को बदले हुए रूप में देखा, क्योंकि जेल आने से पहले उसके बाल ढाई फीट लंबे थे, लेकिन अब वे कट चुके थे। मुस्कान उसे नए लुक में देखती रह गई।

Advertisement

साहिल और मुस्कान को 19 मार्च से मेरठ जिला जेल में रखा गया है। पुलिस ने सुरक्षा कारणों से अदालत से उनकी ऑनलाइन पेशी की अनुमति मांगी थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया। बुधवार को जब दोनों को जेल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया तो सरकारी वकील रेखा जैन और पीड़ित पक्ष के वकील भी ऑनलाइन जुड़े थे।

Advertisement

वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि सुरक्षा कारणों के चलते यह ऑनलाइन पेशी कराई गई। उन्होंने यह भी बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दोनों भावुक हो गए थे। सौरभ हत्याकांड ने मेरठ में सनसनी फैला दी थी। इस मामले में मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल पर साजिश रचकर सौरभ की हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब इस मामले में अदालत में सुनवाई जारी है और पुलिस पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।

Advertisement
Advertisement