For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
सैमसंग अपने यूजर्स के लिए लेकर आया सबसे बड़ा गिफ्ट लॉन्च होगा लेदर डिजाइन वाला ये सबसे स्लिम स्मार्टफोन

सैमसंग अपने यूजर्स के लिए लेकर आया सबसे बड़ा गिफ्ट,लॉन्च होगा लेदर डिजाइन वाला ये सबसे स्लिम स्मार्टफोन

10:20 AM May 08, 2024 IST | Smriti Nigam

सैमसंग अपने भारतीय ग्राहकों के लिए इस बार कुछ खास लेकर आया है और इसके तहत गैलेक्सी f55 5G को बाजार में लॉन्च किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव भी हो रहा है।
इस पेज पर Samsung Galaxy F55 5G का रंग और डिज़ाइन भी दिखाई दे रहा है।

Advertisement

सैमसंग ला रहा है वीगन लेदर वाला पतला फोन

Advertisement

कंपनी का कहना है कि वेगन लेदर डिजाइन वाला सेगमेंट का सबसे पतला फोन गैलेक्सी f55 5G यूजर्स के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं है। सैमसंग का ये फोन सैडल स्टिच पैटर्न के साथ लाया जा रहा है। इस फोन के खास डिजाइन और लुक को लेकर कंपनी का दावा है कि यह एक परफेक्ट मास्टर पीस होगा।

Advertisement

वजन भी है कम

सैमसंग के इस फोन की सबसे खास बात यह है कि इसकी डिजाइन जितनी अच्छी है। उतना ही यह हल्का मोबाइल भी है। फोन को टीज करते हुए कंपनी का कहना है कि डिवाइस को मिनटों से लेकर घंटों तक ले जाने पर आपको भारीपन महसूस नहीं होगा।

आपको दो खूबसूरत रंगों का विकल्प मिलेगा

Galaxy F55 5G को कंपनी दो कलर ऑप्शन में ला रही है। सैमसंग के इस फोन को एओरीकॉट क्रश और रेसिन ब्लैक रंग में लाया जा रहा है। पीछे की तरफ से यह फोन ट्रिपल कैमरा यूनिट और एलईडी फ्लैश लाइट के साथ नजर आ रहा है। आपको बता दें, फिलहाल कंपनी की ओर से इस फोन की लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Advertisement
Tags :
×